देवघर को जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात, MBBS की 100 सीट समेत उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
देवघर जिले को जल्द ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा जिसमें सदर अस्पताल को मिलाकर 420 बेड की सुविधा होगी। अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि 13 एकड़ जमीन पर पीपीपी मोड में निर्माण होगा। पहले अस्पताल बनेगा फिर मेडिकल कॉलेज जिसमें कुल 5 साल लगेंगे।

जागरण संवाददाता, देवघर। आने वाले साल में देवघर जिला को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज के रूप में मिलने जा रही है। यहां ना केवल 100 सीट वाला मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा बल्कि वर्तमान में संचालित सदर अस्पताल को जोड़कर 420 बेड की सुविधा युक्त अस्पताल का भी निर्माण कराया जाएगा।
गुरुवार को मोहनपुर अंचल के मेदनीडीह पंचायत के डहुआ मौजा में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण के स्थल का निरीक्षण करने के दौरान राज्य के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए कुल 13 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण पीपीपी (प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप ) मोड पर कराया जाएगा। बताया कि प्रारंभिक चरण में अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। अस्पताल का निर्माण कार्य दो सालों में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।
इसके बाद दूसरे चरण में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा, जिसे पूरा होने में तीन साल का समय लग सकता है। कुल मिलाकर पांच साल में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण कराया लिया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज में 100 सीट पर एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नामांकन होगा।
बताया कि निर्माण कार्य को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद इसे मंत्री परिषद के पास भेजा जाएगा। इसके बाद प्राइवेट पार्टी की चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयन प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। चयनित प्राइवेट एजेंसी द्वारा इसका निर्माण कार्य करेगी।
संभवत: नए साल से निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, डॉ. दिग्विजय भारद्वाज, अंचल निरीक्षक तरुण कुमार, अमीन अविनाश कुमार व कर्मचारी जगदीश उरांव सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Deoghar News: देवघरवासियों की हो गई बल्ले-बल्ले! हेमंत सरकार ने दे दिया बड़ा गिफ्ट, जल्द मिलेगी खुशखबरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।