देवघर AIIMS में खुलेगा PM जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन; गरीबों को होंगे ये फायदे
जन औषधि परियोजना के तहत देश का 10 हजारवां केंद्र देवघर एम्स में खोला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 हजार से 25 हजार तक बढ़ाने की योजना का हिस्सा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे। देवघर एम्स में 2021 से OPD की सेवा चल रही है।

जागरण संवाददाता, देवघर। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देश का दस हजारवां केंद्र देवघर एम्स में खोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह जन औषधि केंद्रों की संख्या दस हजार से 25 हजार तक बढ़ाने की परियोजना का एक हिस्सा है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे। मांडविया गुरुवार को विशेष विमान से दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सीधे एम्स पहुंचेंगे। वे एम्स के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको नैनो प्लांट फेज टू को देखने जाएंगे।
देवघर AIIMS में 2021 से चल रही OPS की सेवा
वहां कुछ समय रूकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होने के बाद सस्ती दर पर जन औषधि केंद्र से दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी।
इससे एम्स में इलाज कराने आने वाले गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। एम्स में 2021 से ओपीडी की सेवा चल रही है। जल्द ही इमरजेंसी सेवा भी शुरू होने वाली है। इसकी भी तैयारी चल रही है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कल गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे हजारीबाग, BSF के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।