Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवघर AIIMS में खुलेगा PM जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन; गरीबों को होंगे ये फायदे

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 09:16 PM (IST)

    जन औषधि परियोजना के तहत देश का 10 हजारवां केंद्र देवघर एम्स में खोला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 हजार से 25 हजार तक बढ़ाने की योजना का हिस्सा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे। देवघर एम्स में 2021 से OPD की सेवा चल रही है।

    Hero Image
    देवघर AIIMS में खुलेगा PM जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

    जागरण संवाददाता, देवघर। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देश का दस हजारवां केंद्र देवघर एम्स में खोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह जन औषधि केंद्रों की संख्या दस हजार से 25 हजार तक बढ़ाने की परियोजना का एक हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे। मांडविया गुरुवार को विशेष विमान से दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सीधे एम्स पहुंचेंगे। वे एम्स के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको नैनो प्लांट फेज टू को देखने जाएंगे।

    देवघर AIIMS में 2021 से चल रही OPS की सेवा

    वहां कुछ समय रूकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होने के बाद सस्ती दर पर जन औषधि केंद्र से दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी।

    इससे एम्स में इलाज कराने आने वाले गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। एम्स में 2021 से ओपीडी की सेवा चल रही है। जल्द ही इमरजेंसी सेवा भी शुरू होने वाली है। इसकी भी तैयारी चल रही है।

    ये भी पढ़ें: बिहार के सियासी फॉर्मूले को झारखंड में लागू करेंगे CM नीतीश, ललन सिंह ने नेताओं को सौंपा टास्क; OBC-दलित वोट बैंक पर नजर

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कल गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे हजारीबाग, BSF के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल