आसनसोल से पटना के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया रूट चार्ट और शेड्यूल
रेलवे ने श्रावणी मेला के लिए आसनसोल और पटना के बीच एक विशेष अनारक्षित ट्रेन (03511-03512) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन कांवड़ियों और तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी। 11 जुलाई से 9 अगस्त तक आसनसोल से पटना और 12 जुलाई से 10 अगस्त तक पटना से आसनसोल के लिए यह ट्रेन निर्धारित दिनों पर चलेगी।

संवाद सूत्र, मधुपुर। रेलवे ने श्रावणी मेला के लिए आसनसोल और पटना के बीच एक स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसकी जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने दी है। उन्होंने बताया कि 03511-03512 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन कांवड़ियों व तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।
इस दौरान लाखों भक्त पवित्र गंगा जल लेकर भगवान बैद्यनाथ के पवित्र ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम पर चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक पवित्र कांवर यात्रा को नंगे पांव करते हैं।
रेलवे इस धार्मिक अभियान में सहयोग करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेन परिचालन की सेवाएं प्रदान करने जा रही है।
श्रावणी मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की समय-सारिणी
03511 (आसनसोल-पटना) श्रावणी मेला अनारक्षित स्पेशल 11 जुलाई से नौ अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन आसनसोल से शाम पांच बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 01:30 बजे पटना पहुंचेगी।
वहीं, डाउन में 03512 (पटना-आसनसोल) श्रावणी मेला अनारक्षित स्पेशल 12 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन पटना से सुबह 02:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 10:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
ट्रेन आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह में रुकेगी। रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।