Deoghar News: श्रावणी मेला समापन के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम में हटाया गया अरघा, श्रद्धालु कर सकेंगे स्पर्श पूजा
देवघर में एक महीने तक चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला शनिवार को समाप्त हो गया। सावन पूर्णिमा पर कांवरियों की संख्या कम रही और विशेष पूजा के बाद स्पर्श पूजा शुरू की गई। उपायुक्त ने बताया कि भादो मेला की तैयारी पूरी है जिसमें रुद्राभिषेक बंद रहेगा लेकिन शीघ्र दर्शनम का शुल्क पूर्ववत रहेगा। समापन पर विशेष पूजा में नैवेद्य अर्पित किया गया।

संवाद सूत्र, देवघर। एक माह से चल रहे राजकीय श्रावणी मेला का समापन शनिवार को हुआ। श्रावणी मेला के अंतिम दिन सावन पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में कांवरियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। सभी कांवरियों को फुट ओवरब्रिज से मंदिर में प्रवेश दिया गया।
मेला के समापन पर शनिवार दोपहर में बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा की गई। फिर एक माह से लगे अरघा को हटाकर स्पर्श पूजा की शुरुआत की गई। अब श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस बार मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से जलार्पण कराया गया। उपायुक्त ने बताया कि भादो मेला की तैयारी पूरी हो गई है। भादो मेला में बाबा मंदिर के गर्भ गृह में विशेष रूप से रुद्राभिषेक पूरी तरह से बंद रहेगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कतार व्यवस्था के तहत पूजा अर्चना की जाएगी। शीघ्र दर्शनम का शुल्क पूर्व की तरह ही रहेगा।
मेला के समापन के बाद अधिकारियों को मंदिर के स्टेट पुरोहित पंडित श्रीनाथ महाराज द्वारा प्रशासनिक भवन में पूजा के निमित संकल्प कराया गया। विशेष पूजा में बाबा बैद्यनाथ को विभिन्न प्रकार के नैवेद्य का भोग अर्पित किया गया।
यह भी पढ़ें- बाबा बैद्यनाथ धाम प्रकरण में गिरफ्तारी देने पहुंचे MP निशिकांत; बोले- मैं भगोड़ा नहीं, यहां का सांसद हूं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।