Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद के DCLR कार्यालय में ACB की रेड, 15000 रुपये घूस लेते कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

    By Balwant KumarEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:36 PM (IST)

    धनबाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय पर छापा मारा और कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार को वीर बहादुर सिंह से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अनीश ने जमीन के म्यूटेशन के लिए पैसे मांगे थे और फाइल रोकने की धमकी दी थी। 

    Hero Image

    कंप्यूटर ऑपरेटर 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय धनबाद में गुरुवार की दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने छापामारी की। यहां के कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार को एक व्यक्ति वीर बहादूर सिंह से 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही पूरे कार्यालय की जांच की और कई अन्य संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए। एसीबी की यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली।

    माडा कॉलोनी निवासी वीर बहादुर सिंह अपनी जमीन का म्यूटेशन कराना चाहते थे। इसी को लेकर एक वाद डीसीएलआर कार्यालय में चल रहा था।

    पिछले एक माह से वे इस कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे थे। कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश ने उनसे 15 हजार रुपये की मांग की थी और यह वादा किया था कि पैसे मिलने के बाद वह अपील वाद के पक्ष में ऑर्डर निकाल देगा। वीर बहादुर सिंह पैसे देने से इंकार कर रहे थे।

    वीर बहादुर सिंह जब भी डीसीएलआर कार्यालय जाते, तब-तब अनीश उनसे पैसों की मांग करता। पैसे नहीं देने पर फाइल आग नहीं बढ़ाने की भी चेतावनी देता था। इसी बीच सिंह ने एसीबी धनबाद से संपर्क किया।

    अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार महतो ने सिंह के लिखित आवेदन पर जांच की और मामले को सत्य पाया। इसके बाद एसीबी की एक टीम गठित की गई। टीम दोपहर करीब 12 बजे सिंह के साथ डीसीएलआर कार्यालय पहुंची।

    जब वीर बहादुर सिंह ने अनीश को तय राशि दिया तभी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अनीश एसीबी की गिरफ्त में है और टीम उसे अपने कार्यालय में रखकर मामले की पूछताछ कर रही है।