Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीमार-गोरखपुर और हल्दिया-आनंद विहार को मिले नए स्टॉपेज, रेलवे बोर्ड ने 92 स्टेशनों को दी मंजूरी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    धनबाद के महुदा और खानूडीह स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव फिर शुरू होगा। सांतरागाछी-आनंदविहार और हल्दिया-आनंद विहार जैसी साप्ताहिक ट्रेनें खानूडीह में रुकेंगी जबकि शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस महुदा में रुकेगी। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के 92 स्टेशनों पर ठहराव को मंजूरी दी है जो कोरोना काल में बंद हो गया था। यह ठहराव सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा। समय सारणी जारी हो गई है।

    Hero Image
    महुदा में रुकेगी शालीमार-गोरखपुर, खानूडीह में सांतरागाछी व हल्दिया-आनंदविहार

    जागरण संवाददाता, धनबाद। महुदा और खानूडीह जैसे स्टेशन पर पहले की तरह लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा। सांतरागाछी-आनंदविहार और हल्दिया-आनंद विहार साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनें खानूडीह में रुकेंगी। महुदा में शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस तो विष्णुपुर में पुरी से आनंद विहार जाने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन 92 छोटे स्टेशन पर अलग-अलग ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें वैसी ट्रेनें शामिल हैं जिनका ठहराव कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था। सितंबर के पहले सप्ताह में अलग-अलग तिथियों में ठहराव प्रभावी होगा। रेलवे ने ठहराव की तिथि व समय सारिणी जारी कर दी है।

    इन तिथियों से शुरू होगा ठहराव

    ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम स्टेशन आगमन समय प्रस्थान समय तारीख
    15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस महुदा रात 1:34 रात 1:35 दो सितंबर
    15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस महुदा अलसुबह 3:11 अलसुबह 3:12 तीन सितंबर
    22857 सांतरागाछी-आनंदविहार एक्सप्रेस खानूडीह शाम 4:35 शाम 4:36 एक सितंबर
    22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस खानूडीह सुबह 8:18 सुबह 8:19 तीन सितंबर
    12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस खानूडीह दिन 11:39 दिन 11:40 तीन सितंबर
    12443 हल्दिया-आनंदविहार एक्सप्रेस खानूडीह शाम 4:30 शाम 4:31 चार सितंबर
    12816 आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस विष्णुपुर अलसुबह 3:56 अलसुबह 3:57 दो सितंबर

    जम्मूतवी एक्सप्रेस आज लुधियाना व कल सहरनपुर तक, आज पठानकोट से वापसी

    भारी बारिश के कारण जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। ट्रैक में जलभराव के कारण जम्मूतवी तक जानेवाली ट्रेनें सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना और पठानकोठ कैंट से चलाई जा रही हैं। सोमवार से चली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस बुधवार को पठानकोट कैंट तक चलाई गई।

    मंगलवार को चली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुरुवार को लुधियाना तक जाएगी। बुधवार को रवाना हुई कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के पहिए सहारनपुर में ही थम जाएंगे। गुरुवार को चलने वाली जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस पठानकोट कैंट से चलेगी।

    जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस बुधवार को जम्मूतवी के बदले लुधियाना से चलाई गई। धनबाद से जम्मूतवी के लिए मंगलवार को चली स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट तक गई। वापसी में बुधवार को जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल अंबाला कैंट से चलाई गई। टाटा-जम्मूतवी व जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस बुधवार को रद कर दी गई।