Akshay Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर ग्राहकों से गुलजार रहा धनबाद का बाजार, 193 करोड़ का हुआ कारोबार
अक्षय तृतीया पर धनबाद में जमकर धनवर्षा हुई। आभूषण रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारी उछाल देखा गया जिससे लगभग 193 करोड़ का कारोबार हुआ। लोगों ने सोना चांदी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फ्लैट्स की जमकर खरीदारी की। व्यापारियों ने बताया कि इस दौरान विशेष मुहूर्त में खरीदारी करना शुभ माना गया। इस दौरान ग्राहकों को कई ऑफर भी दिए गए।

जागरण संवाददाता, धनबाद। अक्षय तृतीया पर बुधवार को कोयलांचल धनबाद में खूब धन वर्षा हुई। शहर के हीरापुर, बैंकमोड़, पार्क मार्केट, सरायढेला समेत अन्य प्रमुख बाजारों में खूब रंगत रही।
परंपरा व मान्यता के अनुसार घर में समृद्धि की कामना को लेकर बुधवार को लोगों ने सुबह से लेकर देर शाम तक आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, गुड्स, फर्नीचर, ऑटो मोबाइल से लेकर रियल एस्टेट के सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई।
अभिजीत मुहूर्त में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी
वहीं इस साल अक्षय तृतीया पर शहर के विभिन्न बड़े कारोबारियों के अनुसार शहर में लगभग 193 करोड़ का कारोबार हुआ है। कारोबारियों ने बताया कि सबसे अधिक खरीदारी अभिजीत मुहूर्त पूर्वाहन 11:36 बजे से दोपहर 12 बजे हुई। इसके बाद दोपहर तीन बजे से सूर्यास्त काल और लाभ बेला तक लोग खरीदारी करते रहे।
शहर के हीरापुर, बैंकमोड़, पुराना बाजार, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, सिटी सेंटर, धनसार समेत लगभग 150 से अधिक आभूषण की बड़ी छोटी दुकानें है। जहां ग्राहकों के लिए ऑफरों की बरसात रही। वहीं ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों की भी भीड़ उमड़ पड़ी।
हीरे और चांदी के गहनों की भी रही डिमांड
इस साल अक्षय तृतीया पर सबसे अधिक डिमांड लाइट वेट के साथ फैंसी डिजाइन के गहनों की रही। इसके अलावा चांदी एवं हीरे की आभूषणों की भी लोगों ने खरीदारी की।
वहीं इस शुभ दिन पर कई लोगों ने लगनी सीजन को देखते हुए नेकलेस, कंगन, झुमके समेत कई अन्य आभूषणों की बुकिंग भी कराई, जिससे इस सेक्टर में तकरीबन 79 करोड़ का कारोबार हुआ।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर खरीदारी
सुबह से लेकर देर शाम तक हुए खरीदारी में आभूषणों के साथ साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अन्य दिनों की भांति अच्छी खासी तेजी रही। 273 फोर व्हीलर तो वही लगभग 130 दो पहिया की डिलीवरी दी गई है।
संबंधित डीलर से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक मारुति की 140, महिंद्रा की 30, किया की 15, टाटा की 28, नेक्सा की 60 तो वही टोयोटा की 30 गाड़ियों की डिलीवरी हुई। इसके अलावा लगभग 100 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग भी बुधवार को ग्राहकों ने की। इस सेक्टरों से लगभग 33 करोड़ का कारोबार हुआ है।
आभूषणों के साथ साथ कई ग्राहकों ने गर्मी को देखते हुए एसी, कूलर, फ्रिज सहित कई अन्य उपकरणों की खरीदारी की। इसमें सबसे अधिक लोगों ने स्मार्ट कहे जाने वाले रिमोट के अलावा मोबाइल से ऑपरेट करने वाले तथा कम बिजली खपत में चलने वाले सामान की खरीदारी की। इस सेक्टर में इस साल तकरीबन 11 करोड़ का कारोबार हुआ।
रियल स्टेट ने भी लगाई छलांग
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अलग-अलग प्रोजेक्ट में ग्रहकों ने टू बीएचके, थ्री बीएचके, फोर बीएचके फ्लैट्स के साथ-साथ विला और बंगलो की भी बुकिंग कराई है। इस सेक्टर में कुल 70 करोड़ का कारोबार हुआ है।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।