Dumka Minor Girl Murder: पेट्रोल डालकर जलाई गई किशोरी की बड़ी बहन को उपभोक्ता फोरम में नौकरी... मिला नियुक्ति पत्र
विधायक ने घर जाते समय देखा कि यहां का मार्ग ठीक नहीं है। विधायक ने बीडीओ से कहा कि पीड़ित परिवार के घर तक मार्ग बनवाएं। बीडीओ ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग की राशि से मोड़ से लेकर पीड़िता के घर होते हुए सड़क निर्माण कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, दुमका: दुमका में पेट्रोल डालकर जला दी गई किशोरी की बड़ी बहन को उपभोक्ता फोरम में कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी दी गई है। रविवार को झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने पीड़ित परिवार को घर जाकर सांत्वना दी। बहन को उन्होंने नियुक्ति पत्र भी दिया। इस दौरान कहा कि दुमका की बेटी के स्वजनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे। प्रशासन इस परिवार की हर संभव मदद कर रहा है।
मालूम हो कि किशोरी को 23 अगस्त की सुबह शाहरुख व नईम ने सोते समय पेट्रोल डालकर जला दिया था। 27 अगस्त की रात रांची रिम्स में उसकी मौत हो गई थी। तब दुमका के डीसी रविशंकर शुक्ला ने बड़ी बहन को नौकरी दिलवाने का भरोसा दिया था। किशोरी की दादी को वृद्धावस्था पेंशन दिलवाई। भाई का सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में नामांकन कराया। रविवार को विधायक के साथ डीसी, डीडीसी कर्ण सत्यार्थी, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ यामुन रविदास, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र सिंह, शिवा बास्की, निशित वरण गोलदार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, दिनेश मुर्मू और जिला परिषद सदस्य जयंत जयंती पीड़ित परिवार के घर आए। विधायक का कहना था कि मदद का प्रशासन ने जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा कर रहे हैं।
घर तक बनेगी सड़क
विधायक ने घर जाते समय देखा कि यहां का मार्ग ठीक नहीं है। विधायक ने बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा से कहा कि पीड़ित परिवार के घर तक मार्ग बनवाएं। बीडीओ ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग की राशि से मोड़ से लेकर पीड़िता के घर होते हुए सड़क निर्माण कराया जाएगा। दरअसल, जिस जगह पर पीड़िता का घर है वहां मोड़ से लेकर घर से कुछ दूर तक सड़क नहीं है। कच्चा रास्ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।