यात्रीगण ध्यान दें! दिवाली-छठ पर हावड़ा रूट की इन 38 ट्रेनों का बदला रूट, दुर्गापुर में इंटरलॉकिंग का सीधा असर
धनबाद-हावड़ रेल मार्ग के दुर्गापुर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग के कारण 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक 38 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे कई ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब से चलाई जाएंगी। पूर्व रेलवे ने पहले सितंबर में नान इंटरलाकिंग की घोषणा की थी। दुर्गापूजा से छठ तक त्योहारी सीजन के मद्देनजर अब अक्टूबर-नवंबर में ब्लाक लेकर नान इंटरलाकिंग किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद। अगर आप दिवाली, छठ या किसी और काम से अक्टूबर-नवंबर में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। दुर्गापुर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग के काम के कारण 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग पर 38 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।
पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि दुर्गापूजा से लेकर छठ तक काम पूरा किया जा सके। इस दौरान कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे, जबकि कई महत्वपूर्ण ट्रेनें, जिनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत भी शामिल हैं, अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी।
कौन-कौन सी ट्रेनें कब रद्द रहेंगी?
दुर्गापुर में काम के कारण इन तिथियों पर इन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा:
- हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस (12353): 31 अक्टूबर और 14 नवंबर को
- लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस (12354): 2 और 16 नवंबर को
- हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025): 17 नवंबर को
- भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (13026): 19 नवंबर को
- सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति (12329): 18 नवंबर को
- आनंदविहार-सियालदह संपर्क क्रांति (12330): 19 नवंबर को
- कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357): 18 नवंबर को
- अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358): 20 नवंबर को
- हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (12177): 20 नवंबर को
- आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976): 20 नवंबर को
- हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (12175): 23 नवंबर को
- ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12176): 22 नवंबर को
- हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस (12339): 23 नवंबर को
- धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (12340): 24 नवंबर को
- कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस (13167): 20 नवंबर को
- आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस (13168): 22 नवंबर को
- हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22387): 23 और 24 नवंबर को
- धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22388): 22 और 23 नवंबर को
- हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (22912): 20 और 22 नवंबर को
- इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (22911): 18 और 20 नवंबर को
इन ट्रेनों का रूट बदला गया
कई ट्रेनों को उनके सामान्य मार्ग से हटाकर दूसरे रास्तों से चलाया जाएगा:
- सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (134256): 3, 10 और 17 नवंबर को यह ट्रेन आसनसोल, अंडाल और दुर्गापुर के बजाय आसनसोल, अंडाल और सैंथिया होकर चलेगी।
- रांची-कामाख्या एक्सप्रेस (15661): 5, 12 और 19 नवंबर को यह ट्रेन भी आसनसोल, अंडाल और दुर्गापुर के बदले आसनसोल, अंडाल और सैंथिया होकर जाएगी।
- मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425): 8, 15 और 22 नवंबर को यह सैंथिया, दुर्गापुर और अंडाल के बदले सैंथिया, अंडाल और आसनसोल होकर चलेगी।
- कामाख्या-रांची एक्सप्रेस (15662): 4, 11 और 18 नवंबर को इसका रूट भी सैंथिया, दुर्गापुर और अंडाल से बदलकर सैंथिया, अंडाल और आसनसोल होगा।
- बर्द्धमान-हटिया मेमू (13503): 3, 4, 14, 17, 20, 21, 22 और 23 नवंबर को यह बर्द्धमान के बदले आसनसोल से हटिया तक चलेगी।
- हटिया-बर्द्धमान मेमू (13504): 2, 3, 13, 16, 19, 20, 21, 22 और 23 को यह हटिया से बर्द्धमान के बजाय आसनसोल तक जाएगी।
ये ट्रेनें होंगी लेट
- कई लोकप्रिय ट्रेनें भी नॉन-इंटरलाकिंग के कारण देरी से चलेंगी:
- हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस (12019): 3 और 4 नवंबर को 2 घंटे लेट।
- रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (12020): 13 नवंबर को 2 घंटे 15 मिनट लेट।
- जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447): 1 नवंबर को 2 घंटे विलंब से।
- हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस: 22 नवंबर को 40 मिनट लेट।
- हावड़ा-गया वंदे भारत (22303): 2 नवंबर को 2 घंटे 30 मिनट लेट।
- गया-हावड़ा वंदे भारत (22304): 3, 4 और 23 नवंबर को 1 घंटे 20 मिनट लेट।
- हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड (22387): 3 और 4 नवंबर को 1 घंटे 15 मिनट लेट।
- धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड (22388): 13 और 16 नवंबर को 3 घंटे 30 मिनट लेट।
- सियालदह-बीकानेर दुरंतो (12259): 23 नवंबर को 1 घंटे 20 मिनट लेट।
- सियालदह-नई दिल्ली राजधानी (12313): 23 नवंबर को 1 घंटे 20 मिनट लेट।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस भारतीय रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर जरूर चेक कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।