Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Dengue Alert: डेंगू जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा! स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों को भेजा नोटिस

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    धनबाद में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। निजी अस्पतालों को डेंगू मरीजों की सूचना देने का निर्देश दिया गया है साथ ही जानकारी छुपाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एलाइजा जांच से ही डेंगू की पुष्टि की जाएगी। मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है और लार्वा नष्ट करने के लिए कीटनाशक छिड़का जा रहा है।

    Hero Image
    डेंगू को लेकर अलर्ट : निजी अस्पताल और नर्सिंग होम को दिया गया नोटिस।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। बरसात के साथ ही डेंगू के आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम को नोटिस भेजा गया है।

    इसमें डेंगू के मरीज भर्ती होने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश दिया गया है। जानकारी छुपाने वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि डेंगू को अधिसूचित बीमारी की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में कहीं भी निजी अस्पताल में डेंगू मरीज के आने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी है।

    डेंगू जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो डेंगू की जांच के नाम पर निजी अस्पताल और नर्सिंग होम फर्जीवाड़ा करते हैं।

    डेंगू मरीज की पुष्टि केवल एलाइजा जांच के जरिए की जा सकती है, लेकिन कुछ निजी अस्पताल और जांचघर एनएस वन जांच करके इसे डेंगू घोषित कर देते हैं, जो गलत है। डेंगू बीमारी की पुष्टि केवल स्वास्थ्य विभाग ही कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • जानकारी छुपाने वाले पर होगी कार्रवाई
    • कीटनाशक का किया जा रहा छिड़काव

    इन अस्पतालों में होगी फ्री जांच

    डेंगू की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में फ्री व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 16000 डेंगू के जांच किट उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं सदर अस्पताल में भी किट की उपलब्धता है।

    इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। विशेष कर झरिया और कतरास इलाके में अभियान चलाने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- Dengue Fever: जमशेदपुर में सामने आया सबसे छोटा डेंगू मरीज, अब तक 15 लोगों में हुई पुष्टि, ऐसे बचें

    यह भी पढ़ें- Odisha News: राउरकेला में डेंगू के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, इन लक्षणों को न करें इग्नोर