Dhanbad News: अवैध कोयला खनन के कारण मंडमन कोलियरी में धंसी जमीन, खतरे में लोगों की जान
मुगमा क्षेत्र के मंडमन कोलियरी में जमीन धंसने से जोरिया सूख गई जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है कि अवैध कोयला खनन के कारण यह घटना हुई। कापासारा में भी बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है जिससे कई भट्टे चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

जागरण संवाददाता, मुगमा। ईसीएल मुगमा क्षेत्र की बंद पड़ी मंडमन कोलियरी के बीटी पंप के पास शनिवार देर रात तेज आवाज के साथ करीब 15 मीटर के दायरे में जमीन धंस गई। इससे गोपीनाथपुर की ओर आने वाली जोरिया का पानी खदान में घुस गया। इससे जोरिया सूख गई। इससे आसपास रहने वाले लोगों को नहाने, बर्तन धोने समेत अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीटी पंप के पास और जोरिया के किनारे कोयला तस्कर कुएं जैसा मुंह खोदकर अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे हैं। इसी वजह से बीटी पंप के पास जमीन धंसने की घटना हुई है।
अगर स्थानीय प्रशासन जोरिया के किनारे हो रहे अवैध कोयला खनन पर रोक नहीं लगाता है, तो जमीन धंसने का क्षेत्र बढ़ जाएगा और लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि, जमीन धंसने की इस घटना के बाद भी निरसा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।
कापासारा के अवैध कोयले से फल-फूल रहे हैं कई भट्टे: ईसीएल की कापासारा आउटसोर्सिंग परियोजना में इन दिनों बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन हो रहा है।
मुगमा क्षेत्र के कई भट्टे यहां से निकलने वाले कोयले से फल-फूल रहे हैं। इन भट्टों से प्रतिदिन सात से आठ ट्रक कोयला लोड कर कोलकाता, बनारस और बिहार के बाजारों में भेजा जा रहा है। सिंह जी के सुमित भट्टे में चोरी के कोयले की खुलेआम खपत की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है।
इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कापासारा में जिस तरह बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, बाघमारा क्षेत्र जैसी घटना यहां कभी भी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।