Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Murder Case: बस कुछ देर का इंतजार, थोड़ी ही देर में आएगा नीरज हत्याकांड मामले का फैसला, कतरास में माहौल गरमाया

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:46 PM (IST)

    धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में फैसले को लेकर न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर रणधीर वर्मा चौक और डीआरएम चौक के पास सड़क को रोक दिया गया है। 2017 में नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या हुई थी जिसमें कई लोगों पर चार्जशीट दाखिल है।

    Hero Image
    थोड़े ही देर में आएगा नीरज हत्याकांड मामले का फैसला

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में फैसला आने वाला है। इसको लेकर बुधवार को पूरा न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। धनबाद न्यायालय पहुंचने वाले हर रास्ते पर पुलिस बल की काफी संख्या में तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सड़क के साथ-साथ हर गली-मोहल्ले के रास्ते पर भी पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस के साथ दंडाधिकारी की भी तैनाती है। न्यायालय आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी भी ली जा रही है। यहां तक की यदि कोर्ट कर्मचारी बैग लेकर आते हैं तो उनकी भी जांच की जा रही है।

    नीरज सिंह हत्याकांड को देखते हुए रणधीर वर्मा चौक और डीआरएम चौक के पास सड़क को पूरी तरह से रोक दिया गया है। किसी भी प्रकार के वाहन को आने-जाने नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा न्यायालय परिसर के रास्तों पर भी पुलिस तैनात है।

    वहीं पूरे कोर्ट रोड में सन्नाटा पसरा हुआ है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। यह सारी तैयारियां स्व.नीरज सिंह और संजीव सिंह के समर्थकों के बीच संभावित टकराव को देखते हुए की गई है।

    एमपी एमएलए कोर्ट में होना है फैसला

    21 मार्च 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की सरायढेला के स्टील गेट में उनकी कार को घेर कर चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में नीरज सिंह समेत उनकी कार में बैठे अशोक यादव, मुन्ना तिवारी और कार चालक घोल्टू महतो की मौत हो गई थी। गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    इस मामले में तत्कालीन झरिया विधायक संजीव सिंह, अमन सिंह, डबलू मिश्रा, धनंजय सिंह, पिंंटू उर्फ जैनेंद्र सिंह, सोनू उर्फ कुर्बान, शिबू उर्फ सागर, सतीश उर्फ रोहित उर्फ चंदन, पंकज सिंह और बिनोद सिंह पर चार्जशीट फाइल किया गया था।

    इसी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट धनबाद के विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत ने 13 अगस्त को सुनवाई पूरी की थी और अब फैसला दिया जाना है।

    वहीं फैसले को लेकर सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच गहमागहमी है। कतरास मोड़ सहित विभिन्न चौक चौराहों में पुलिस जवान तैनात है। दोनों पक्ष अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे है। राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू है।

    कोर्ट का फैसला धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की राजनीति को प्रभावित कर सकता है। अब देखना है न्यायालय द्वारा किसके पक्ष में फैसला सुनाया जाएगा। झरिया के कतरास मोड़ के दो छोर पर दोनों घराना का कार्यालय है। स्थिति को देखते हुए झरिया थानेदार शशि रंजन भी अलर्ट है।

    बुधवार की सुबह दोनों पक्ष के लोग कतरास मोड़ में पहुंचे। उसके बाद धनबाद के लिए रवाना हो गए। वहीं फैसले को लेकर कतरास मोड़ में सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ दुकानें भी बंद दिखी।

    न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा है। न्यायालय सत्य का साथ देगी। जो फैसला आएगा उसको हम लोग स्वीकार करेंगे। - रागिनी सिंह, झरिया विधायक

    नीरज सिंह हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस पूरा अलर्ट है। जगह जगह पुलिस जवान को तैनात किया गया। - शशि रंजन कुमार, झरिया थानेदार