धनबाद में अवैध खनन ने फिर ली मजदूर की जान, चापापुर में चाल धंसने से हुआ बड़ा हादसा
निरसा में ईसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक को अवैध खनन करने वाले लोग इलाज के लिए ले गए जबकि दूसरा मलबे में दबा हुआ है।

जागरण संवाददाता, निरसा (धनबाद)। ईसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धसने से मलबे की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक घायल को अवैध खनन करने वाले लोग उठाकर इलाज के लिए अन्यत्र ले गए हैं। वहीं एक घायल अभी भी मलबे में दबा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक युवक की मौत हो गई है।
घायल युवक निरसा थाना क्षेत्र के तालबेड़िया का है। प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी लोग अवैध कोयला खनन करने के लिए खदान में घुसे थे। इसी दौरान अचानक चाल का भारी मलवा गिर गया।
इसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत एवं दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद आनन-फानन में अवैध खनन में लगे लोग मृतक एवं एक घायल को निकाल कर भागने में सफल रहे। इधर डीजीएमएस की टीम गोपीनाथपुर आई हुई है।
अवैध खनन में लोगों की जा रही जान, टास्क फोर्स कर रही आराम
निरसा क्षेत्र में पुनः एक बार कोयला चोरी व्यापक पैमाने पर हो रही है। आए दिन अवैध खनन में लोग अपनी जान दे रहे हैं, परंतु अवैध खनन रोकने के लिए बना टास्क फोर्स आराम कर रहा है।
और तो और टास्क फोर्स की बैठक भी गहे बगाहे होती है। इसी से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोयला चोरी रोकने के लिए एजेंसियां कितनी सक्रिय हैं। कोयला खनन में लोग मर रहे हैं परंतु दूसरे दिन से पुनः उक्त स्थान पर खनन का कार्य शुरू हो जाता है।
अवैध खनन एवं ओसीपी से निकाला जाता है कोयला
कोयला तस्करी में संलिप्त लोग अवैध खनन स्थल बनकर कोयले की निकासी करते हैं। साथ ही ईसीएल के द्वारा संचालित हो रहे ओसीपी से कोयला चोर धड़ल्ले के साथ कोयला चोरी कर उसे एक जगह इकट्ठा करते हैं।
अंधेरे में उसे पिकअप वैन, ट्रैक्टर मोटरसाइकिल, छोटा हाथी एवं मिनी हाईवा से क्षेत्र में संचालित विभिन्न भट्ठों में भेज देते हैं।
अवैध खनन करवाने वाले एवं अवैध कोयला खपाने वाले लोग तो मालामाल हो रहे हैं, लेकिन दो जून की रोटी कमाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर खनन करने वाले लोग अपनी जान गवा रहे हैं। इस संबंध में ईसीएल प्रबंधन एवं पुलिस ऐसी किसी भी घटना घटित होने से इनकार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।