बीबीएमकेयू सिडिकेट में 384 की जगह पास हुआ 371 करोड़ रुपये का बजट, 182 करोड़ नए भवन पर होंगे खर्च
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय सिडिकेट ने 371 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। यह बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 में खर्च किया जाना है। इसमें 192 करोड़ रुपये विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के विकास मद में खर्च किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय सिडिकेट ने 371 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। यह बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 में खर्च किया जाना है। इसमें 192 करोड़ रुपये विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के विकास मद में खर्च किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को बीबीएमकेयू सिंडिकेट की हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने की। यह सिडिकेट की 14 वीं बैठक थी। विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के विकास को लेकर जो बजट निर्धारित किया गया है, उसे लेकर कुलपति डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि भेलाटांड में विश्वविद्यालय का अपना कैंपस निर्माणाधीन है। जनवरी 2021 तक इस कैंपस में विश्वविद्यालय का स्थानांतरण होना है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। विश्वविद्यालय के नए भवन के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में 182 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। नए कैंपस में स्नातकोत्तर के 28 विभागों का संचालन होगा। इसके अलावा पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम आदि का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि नए भवन में 20 लिफ्ट होंगी। सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए सर्वाधिक 55 करोड़ रुपये का खर्च किया जाना है। तीन करोड़ रुपये खेल परिसर एवं सामग्री पर खर्च होगा। इसी प्रकार से सभागार के लिए 24 करोड़ रुपये खर्च होगा। 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज नए परिसर में ही फहराने की योजना विश्वविद्यालय की है। आरएसपी कॉलेज को एक करोड़ आरएसपी कॉलेज झरिया का संचालन नुनूडीह में किया जाना है। कॉलेज के पूछताछ कार्यालय की शुरूआत हो गई है। यहां शैक्षणिक गतिविधियों के संचालनके लिए आधारभूत संरचना तैयार किया जाना है। इसके लिए विश्वविद्यालय सिंडिकेट ने कॉलेज के लिए एक करोड़ रुपये देने के प्रस्ताव को पारित कर दिया। जीएन कॉलेज कर्मचारियों के पेंशन मद की राशि मंजूर
सिडिकेट की बैठक में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने 1992 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। वहीं वित्त विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मी सुधीर कुमार को सेवा विस्तार के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।