Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI का 100 और 200 के नोटों को लेकर बड़ा फैसला, बैंको को दिए निर्देश

    Updated: Sun, 04 May 2025 03:48 PM (IST)

    धनबाद में खुदरे की किल्लत जल्द ही खत्म होगी क्योंकि आरबीआई ने बैंकों को एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस नए नियम के अनुसार बैंकों को 2025 तक 75% और 2026 तक 90% एटीएम में ये नोट रखने होंगे। अब एटीएम से 100 और 200 के नोट मिलेंगे जिससे खुदरा रुपये की समस्या दूर होगी।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। अब एटीएम से 100 और 200 रुपए के नोट मिलेंगे। आने वाले दिनों में खुदरा रुपये को लेकर होने वाली परेशानी खत्म होने वाली है। बाजार में खुदरा रुपये को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार भी यूपीआई का हवाला देते हुए खुदरा देने में असमर्थता जताता था। लेकिन जल्द ही इसका समाधान होने जा रहा है। आरबीआई ने 100 रुपए और 200 रुपए को लेकर नया अपडेट दिया है।

    केंद्रीय बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे एटीएम से 100 या 200 रुपए के नोटों की निकासी सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों के लिए इन नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके।

    बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को भी इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करने को कहा गया है।

    क्या है आरबीआई का निर्देश

    आरबीआई ने एक पत्र जारी कहा है कि आम लोगों के उपयोग में आने वाली मुद्रा के मूल्यवर्ग तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत, यह निर्णय लिया गया है।

    सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर यह सुनिश्चित करें कि उनके एटीएम नियमित रूप से 100 रुपए और 200 रुपए के बैंक नोट जारी करें।

    केवल यही नहीं आरबीआई ने 30 सितंबर 2025 तक, सभी एटीएम में से 75 प्रतिशत एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 और 200 रुपए के नोट निकलना चाहिए। 31 मार्च 2026 तक, सभी एटीएम में से 90 प्रतिशत एटीएम से 100 और 200 रुपए का नोट निकलना चाहिए।

    जिले में विभिन्न बैंकों के हैं 342 एटीएम

    आरबीआई के नए फरमान के बाद बैंकों को अपने-अपने एटीएम मशीन में 100, 200 के नोट को रखना अनिवार्य होगा। इसके लिए बैंकों को अपने एटीएम में अलग से कोई फेरबदल नहीं करना होगा।

    अधिकांश बैंकों के एटीएम में 100 और 200 के नोटों का कैसेट पूर्व से मौजूद है। लापरवाही के कारण एटीएम में नकदी की कमी होती है।

    बताते चलें कि धनबाद में विभिन्न बैंकों के कुल 342 एटीएम हैं। सबसे अधिक 130 एटीएम एसबीआई के और 90 बैंक ऑफ इंडिया के हैं।

    आरबीआई के नए आदेश के बाद सभी बैंकों के एटीएम में 100 और 200 के नोट उपलब्ध होंगे। शहर के कई एटीएम में फिलहाल 100 के नोट डाले जाते हैं। इस आदेश के बाद जल्द ही अन्य सभी बैंकों के एटीएम में 100 और 200 के नोट मिलने लगेंगे। - अमित कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, धनबाद

    यह भी पढ़ें-

    Dhanbad News: 3 बच्चों का बाप 19 साल की हिंदू युवती को लेकर हुआ फरार, हिंदू संगठनों में आक्रोश

    Jamshedpur News: MGM हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा एलान, मृतकों के परिवार को मिलेगा 5-5 लाख का मुआवजा