शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई, इन मार्गों से गुजरने वाले लोग रात भर रहे परेशान
धनबाद के कतरास में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे समर्थकों की भारी भीड़ के कारण राजगंज में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पुलिस ने धावाचिता मोड़ पर बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को रोक दिया जिससे कतरास बोकारो व रांची जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस जाम से यात्री और स्थानीय लोग काफी परेशान हुए।

जागरण संवाददाता, कतरास (धनबाद)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने नेमरा जा रहे हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण शनिवार को राजगंज में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सुबह से ही नेमरा की ओर वाहनों का रेला उमड़ पड़ा, जिससे स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बड़े कदम उठाने पड़े।
स्थानीय पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे धावाचिता मोड़ पर बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को रोक दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कतरास, बोकारो व रांची जाने वाले सैकड़ों वाहनों के पहिए राजगंज में ही थम गए।
देखते ही देखते ओवरब्रिज के सर्विस लेन पर लंबी कतारें लग गईं, जो देर रात तक राजगंज से डोमनपुर होते हुए खरनी पार कर दूसरी ओर दलुडीह से जरमुनई महेशपुर तक फैल गई। तेतुलमारी जाने वाले रास्ते में भी वाहनों का लंबा जाम लग गया।
इस जाम से न सिर्फ यात्री बल्कि आम ग्रामीण भी प्रभावित हुए। शनिवार को साप्ताहिक हाट व मनसा पूजा की खरीदारी करने आए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जन्माष्टमी के कारण बाज़ार में पहले से ही भीड़ थी, जिससे लोगों का घर लौटना और भी मुश्किल हो गया।
पुलिस ने इस कदम को अस्थायी बताया है, जिसका उद्देश्य नेमरा जाने वाले लोगों को जाम से बचाना था। हालाँकि, देर रात तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और स्थिति और भयावह हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात ढाई बजे खबर लिखे जाने तक, सड़क पर गाड़ियाँ खड़ी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।