Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरवाअड्डा में गोवंश लदे दो ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2020 03:35 AM (IST)

    एसएसपी के निर्देश पर एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने शुक्रवार तड़के किसान चौक के समीप से गोवंश लदे दो ट्रकों को जब्त किया।

    Hero Image
    बरवाअड्डा में गोवंश लदे दो ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, बरवाअड्डा : एसएसपी के निर्देश पर एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने शुक्रवार तड़के किसान चौक के समीप से गोवंश लदे दो ट्रकों को जब्त किया। पुलिस ने दोनों ट्रकों से दुधारू गाय समेत कुल 36 मवेशियों को कब्जे में लिया है। दोनों वाहनों से नौ लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23सी 9988 में 21 मवेशी बिहार के बक्सर से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस ट्रक से 21 मवेशी को कब्जे में लेते हुए पांच गौ तस्करों को हिरासत में लिया। वहीं एक अन्य ट्रक संख्या जेएच 10 सीबी 6263 से छह बछड़ा एवं नौ गायों को बरामद किया गया। उससे चार गौ तस्कर हिरासत में लिए गए। थाना में पूछताछ के बाद चार लोगों को थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया। वहीं पांच तस्करो योगेंद्र यादव, रंगीला यादव, कमलेश्वर यादव, त्रिलोकी यादव और विध्यांचल यादव को जेल भेज दिया गया। जब्त मवेशी को गंगा गौशाला कतरास भेज दिया गया है। इस संबंध में थानेदार गंगा सागर ओझा ने कहा कि गुप्त सूचना पर कारवाई की गई है। जब्त दोनों ट्रकों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इससे पहले भी कई बार पुलिस ने छापेमारी कर गोवंश व तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। डीटीओ ने मैथन से सात हाइवा पकड़ा: डीटीओ ने गुरुवार की रात मैथन ओपी के समीप से बालू लदे सात हाइवा को पकड़कर मैथन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सभी हाहवा ओवरलोड माल लेकर पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान डीटीओ ने पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें