Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradhan Mantri Awas Yojana: अब नए सिरे से होगा 96 आवासों का आवंटन, कोई भी भूमिहीन दे सकता है आवेदन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    दुमका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 128 आवासों में से 96 बेदखल लाभार्थियों ने पुन आवेदन नहीं किया है। नगर परिषद ने किस्त जमा न करने के कारण इन्हें बेदखल किया था और फिर से आवेदन का मौका दिया था। किसी की दिलचस्पी न होने पर अब नए सिरे से आवंटन होगा।

    Hero Image
    अब नए सिरे से होगा 96 आवासों का आवंटन

    अनूप श्रीवास्तव, दुमका। शहर के दुधानी में भूमिहीनों के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत किफायती दर पर बने 128 आवासों में से बेदखल हुए 96 लोगों ने तीन माह बीत जाने के बाद फिर से आवास के लिए आवेदन नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों को नगर परिषद ने इसलिए आवास से बेदखल कर दिया था कि क्योंकि इन लोगों ने जमानत राशि देने के बाद किस्त का एक भी पैसा जमा नहीं किया था।

    हालांकि नगर परिषद ने सभी को एक मौका देकर प्राथमिकता के आधार पर आवेदन की मांग की थी, लेकिन किसी ने फिर से आवास में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लिहाजा अब नगर परिषद इन आवासों का नए सिरे से आवंटन करेगी।

    दरअसल नगर परिषद ने वर्ष 2015 से पहले शहर में किराए पर रखने वाले भूमिहीनों के लिए नौ करोड़ की लागत से वर्ष 22 में 128 आवासों का निर्माण कराया था। इन आवासों के लिए लोगों ने आवेदन दिया और लाभुकों ने 20 हजार जमानत राशि जमा कर आवास हासिल कर लिया।

    इनमें 96 लोग ऐसे थे, जिन्होंने जमानत राशि जमा करने के बाद किस्त का एक भी पैसा जमा नहीं किया। नगर परिषद ने तीन माह पहले सभी 97 लाभुक का आवास आवंटन रद कर फिर से आवेदन की मांग की थी, पर 90 दिन बीत जाने के बाद किसी ने इसके लिए आवेदन नहीं दिया। इसलिए नगर परिषद अब नए सिरे से इन आवासों का आवंटन करेगी।

    मात्र 2.97 लाख का है एक आवास

    दुधानी में बने एक आवास की कीमत 5.47 लाख रुपये है। इसमें केंद्र सरकार का 1.50 लाख और राज्य सरकार का एक लाख अंशदान है। यानी एक लाभुक को आवास के लिए मात्र 2.97 लाख रुपये देना है, वह भी किस्तों में। 316 वर्गफुट के एक आवास में एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, रसोईघर, शौचालय, बाथरूम व बालकनी की सुविधा है।

    तीन माह बीत जाने के बाद 96 में से एक भी लाभुक ने आवास के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवासों का आवंटन करना है, इसलिए अब नए सिरे से आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कोई भी भूमिहीन आवेदन दे सकता है। -सुमित प्रशांत सोरेन, प्रबंधक आवासीय योजना नगर परिषद, दुमका