Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka News: दुमका में वृद्ध दंपति की पीट-पीटकर हत्या, पूजा में गया था परिवार

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:08 AM (IST)

    दुमका के चोरकटा गांव में अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध दंपति मथुरा साहा और उनकी पत्नी वीमू बाला साहा की घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिवार मनसा पूजा के लिए गोड्डा गया हुआ था और घर लौटने पर दंपति को मृत पाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

    Hero Image
    दुमका में वृद्ध दंपति की पीट-पीटकर हत्या

    जागरण संवाददाता, दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकटा गांव में अज्ञात लोगों ने वृद्ध दंपति की घर में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुधवार की शाम करीब नौ बजे घर वालों से सूचना मिलने पर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि मथुरा साहा और उनकी पत्नी वीमू बाला साहा दो दिनों से घर में अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य मनसा पूजा में गोड्डा गए हुए थे।

    बुधवार की शाम करीब नौ बजे परिवार के सदस्य घर लौटे तो दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दंपति मरे पड़े हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

    गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम दोनों को एक साथ देखा गया था। इस घटना को मंगलवार की देर रात या बुधवार की सुबह अंजाम दिया गया है।

    मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार का कहना है कि अभी छानबीन चल रही है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। परिवार वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। डंडा से पीट-पीटकर वारदात को अंजाम दिया गया है। शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है।

    मृतक के चचेरे भाई विपद वरन साहा ने बताया कि कुछ दिन पहले भाई ने जमीन बेची थी। हो सकता है कि पैसे के लिए वारदात को अंजाम दिया गया हो।