Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुमका से बासुकीनाथ तक बनेगी फोरलेन सड़क, आ गया रूट चार्ट; जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तेज

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:03 PM (IST)

    दुमका में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन सड़क का विस्तार होगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है। इसके साथ ही एडीबी दुमका-रामपुरहाट रिंग रोड और जरमुंडी-बेलदाहा-नीमानाथ पथ के लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 23 मौजों में भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा जिससे क्षेत्र में विकास की गति बढ़ेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राजीव, दुमका। देवघर से बासुकीनाथ तक बन रहा फोरलेन सड़क का निर्माण आने वाले दिनों में दुमका तक होगा। मतलब देवघर से लेकर दुमका तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। पहले फेज में अभी देवघर से बासुकीनाथ तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दूसरे फेज में बासुकीनाथ से दुमका तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने के बाद दुमका से बासुकीनाथ के बीच फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

    इसके अलावा दुमका के एडीबी दुमका-रामपुरहाट से चिगलपहाड़ी चूटोनाथ रिंग रोड और जरमुंडी-बेलदाहा-नीमानाथ पथ निर्माण के लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    23 मौजों में होगा भूमि अधिग्रहण

    दुमका जिला भू-अर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दुमका-बासुकीनाथ फोरलेन पथ के लिए मुख्य रूप से दुमका, जामा और जरमुंडी प्रखंड के 23 मौजों की जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

    इसके लिए सरकारी जमीन तकरीबन 112.4427616 एकड़ और निजी जमीन तकरीबन 21.2247096 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। विभाग की ओर जमीन अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

    फोरलेन सड़क के लिए इन मौजों में होगा जमीन अधिग्रहण

    रसिकपुर, रघुनाथगंज, सरुआ, फसियाडंगाल, हथियापाथर, हरिपुर, बाबूपुर, सरसाबाद, महारो, मुड़माला, पुसाबहियार, सिलांदा, कुरमन, घोड़ीबाद, जरपुरा, जामा, मोहलबाना, सुगनीबाद, पलसिया, असंथर, सरडीहा और बेलगुमा खुर्द मौजा की जमीन अधिग्रहित की जाएगी।

    जरमुडी-बेलदाहा-नीमानाथ सड़क का होगा चौड़ीकरण

    एनएच 114 ए और 113 के बीच पथ निर्माण विभाग की ओर से जरमुंडी-बेलदाहा-नीमानाथ पथ का चौड़ीकरण कार्य को स्वीकृति दिए जाने के बाद अब इसके लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पथ तकरीबन 49 गांवों को जोड़ेगा। पथ चौड़ीकरण के लिए जरूरत के हिसाब से भूमि-अधिग्रहित किया जाएगा।

    एडीबी दुमका-रामपुरहाट से चिगलपहाड़ी चूटोनाथ रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण

    दुमका को रिंग रोड से जोड़ कर आवागमन की सुविधा में बढ़ोत्तरी के लिए एडीबी दुमका-रामपुरहाट से चिगलपहाड़ी चूटोनाथ रिंग रोड का निर्माण होना है। इस पथ की लंबाई तकरीबन 10.360 किलोमीटर है। इसके लिए आठ मौजों का जमीन अधिग्रहित किया जाएगा।

    जिसमें 114.639 एकड़ निजी और तकरीबन 27.633 एकड़ जमीन सरकारी अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए भी भू-अर्जन विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

    इन आठ मौजों में होगा जमीन अधिग्रहित

    इस फोरलेन की प्रकिया के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पहले चिगलपहाड़ी, भीखमपुर, कठनारा, बाघाकोल, सकरीगली, चोरकट्टा, आसनसोल के बाद बेहराबांक होगी।

    दुमका से बासुकीनाथ के लिए स्वीकृत फोरलेन सड़क समेत कई अहम सड़कों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रारंभिक अधिसूचना से संबंधित गजट प्रकाशित कर दावा-आपत्ति समेत अन्य प्रक्रियों को पूरा करने की पहल होगी। - विनोद कुमार कर्मकार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दुमका।