Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल फ्रैक्चर चिह्नित कर बड़ी हादसा को टालने वाला रेलकर्मी पुरस्कृत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 06:55 PM (IST)

    मालदा डिजीवन के तहत दुमका-भागलपुर

    Hero Image
    रेल फ्रैक्चर चिह्नित कर बड़ी हादसा को टालने वाला रेलकर्मी पुरस्कृत

    रेल फ्रैक्चर चिह्नित कर बड़ी हादसा को टालने वाला रेलकर्मी पुरस्कृत

    जागरण संवाददाता, दुमका : मालदा डिजीवन के तहत दुमका-भागलपुर रेल लाइन पर की-मैन की ड्यूटी पर तैनात नितिन आर्यन को रेलवे ने बुधवार को सम्मानित किया है। नितिन ने की-मैन की ड्यूटी के दौरान 17 फरवरी 2022 को दुमका-बारापलासी के बीच रेल फ्रैक्चर चिह्नित कर तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने व रेल फ्रैक्चर को त्वरित गति से ठीक करने की अहम पहल करते हुए बड़े हादसे को टालने का कार्य किया था। मालदा डिविजन के मुख्य पथ निरीक्षक आरके सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मालदा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डीआरएम यतेंद्र कुमार ने नितिन को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर वरीय मंडल अभियंता नीरज वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें