दुमका में सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। रामगढ़ के रहने वाले सुलेमान और राजू दुमका से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर चालक मुख्य सड़क से ट्रैक्टर को मोड़ रहा था तभी बाइक उससे टकरा गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका के मुफस्सिल थाना के दुम गांव के निकट बुधवार की देर शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक पर सवार एक युवक सुलेमान मरांडी मौत हो गई। वहीं, इस घटना में बाइक चालक राजू हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
राजू का इलाज दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को रामगढ़ थाना के ढाकोडीह निवासी सुलेमान और राजू बाइक से किसी काम से दुमका आए थे। देर शाम वापस रामगढ़ लौट रहे थे।
इसी दौरान दुम गांव के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। उस ट्रैक्टर में हल लगा हुआ था। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक मुख्य पथ से ट्रैक्टर को मोड़ कर घर की तरफ ले जा रहा था इसी दौरान बाइक इसकी चपेट में आ गया।
घटना में ट्रैक्टर चालक को भी आंशिक चोट आई है। इधर, घटना के बाद सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना मौके पर पहुंची और बाइक चालक राजू व उस पर सवार सुलेमान को फूलो झानो मेडिकल कालेज व अस्पताल लेकर आई।
यहां चिकित्सकों ने सुलेमान मरांडी को मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें- Hazaribagh News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 युवकों कौ रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।