Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: मां ने ममता को किया शर्मसार, नवजात को जन्म देने के बाद झाड़ी में फेंका; कांप जाएगी रूह

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:49 PM (IST)

    गढ़वा जिले के सगमा प्रखंड के मकरी गांव में एक नवजात शिशु झाड़ियों में मिला। चंदन बैठा नामक ग्रामीण ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसे पाया और मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को सूचित किया। शिशु को मुखिया के घर लाया गया जहां उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शिशु की देखभाल की जिम्मेदारी मुखिया को सौंपी है।

    Hero Image
    मां ने जन्म के बाद नवजात को झाड़ी में फेंका। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, सगमा (गढ़वा)। सगमा प्रखंड के मकरी गांव के बंदी के झाड़ी में रविवार की सुबह एक नवजात शिशु के मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सगमा प्रखंड मुख्यालय के मकरी गांव निवासी चंदन बैठा घर के नजदीक यूकेलिप्टश के जंगल में सुबह आठ बजे शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच झाड़ी से बच्चा के रोने का आवाज आई तो वे झाड़ी के पास गए, देखा की एक नवजात बच्चा रो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इसकी जानकारी गांव वालों सहित मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को दी। मौके पर पहुंच गांव वालों ने नवजात शिशु की झाड़ी में देख झाड़ी से नवजात शिशु को लेकर मुखिया इंद्रजीत कुशवाह के घर लाया गया।

    इस दौरान इंद्रजीत कुशवाहा के दरवाजे पर बच्चा देखने वालों की भारी-भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देखते हुए मुखिया ने इसकी सूचना धुरकी थाने को दी।

    इस सूचना के बाद धुरकी थाने के एएसआई सुनील कुमार, मुखिया के घर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए उक्त नवजात को मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को लिखित रूप से बच्चे की देखभाल के लिए जिम्मेनामा पर सौंप दिया।

    नवजात पर मुखिया के पास स्वास्थ्य रूप से रखा गया है। इधर बच्चे को गोद लेने के लिए लंबा लाइन लगा हुआ है। बताते चले की नवजात बालक है उसका वजन अभी दो किलो सौ ग्राम है तथा वह बिल्कुल स्वस्थ है।

    यह भी पढ़ें- Rajnagar News: बहन के घर जा रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम