Giridih News: तेज बारिश से घर ढहने पर धरने पर बैठा बुजुर्ग, BDO प्रमुख ने पंचायत भवन में दिलाया आश्रय
गिरिडीह के बिरनी में वृद्ध अजीम मियां का घर गिरने से वे बेघर हो गए। आवास की मांग को लेकर वे प्रखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। पंचायत भवन में उनके रहने की व्यवस्था की गई है और आवास के लिए उपायुक्त को सूचित किया गया है।

संवाद सहयोगी जागरण, बिरनी। बिरनी के तेतरिया सलयडीह में गत 11 अगस्त 2025 सुबह करीब 8 बजे को वृद्ध निसंतान अजीम मियां का कच्चा घर गिर गया। पीड़ित निसन्तान अजीम मियां ने रहने के लिए आवास की मांग को लेकर विधि सम्मत के साथ गुरुवार को प्रखंड सह अंचलकार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए।
पीड़ित धरना पर बैठते ही प्रमुख रामू बैठा बीडीओ फणीभूषन रजवार , पीएम आवास प्रखंड समन्वयक अजित मरांडी धरना स्थल पहुंचे। काफी देर तक पीड़ित से वार्ता किया। धरना करीब तीन घण्टा तक रहा।
आवास देने व तत्काल रहने की करने की आश्वाशन पर पीड़ित अजीम मियां ने धरना को समाप्त कर दिया। प्रमुख ने बीडीओ व पीएम आवास समन्वयक अजित मरांडी को निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्द अजीम मियां का कच्चा घर बारिश में गिर गया है। पीड़ित वेघर हो गया है। इसे पंचायत भवन में रखवाया जाए।
विधि सम्मत के साथ आवास के लिए उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा। उपायुक्त के निर्देश पर आगे कोई कार्रवाई होगी। वहीं, जेएमएम नेता मुमताज अंसारी ने बीडीओ से वार्ता कर कहा कि जांच कर अविम्ब आवास दिया जाए। ताकि बारिश से पीड़ित बच सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।