Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: आफत बनकर आई बारिश, घर गिरने के बाद परिवार आया सड़क पर,अबुआ आवास के लिए लगा रही चक्कर

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    बिरनी में मूसलाधार बारिश से गरीबों को भारी नुकसान हो रहा है। मंझिलाडीह में मीना देवी का कच्चा घर गिर गया जिससे उनका परिवार बेघर हो गया। घर में रखा सामान भी नष्ट हो गया है। मीना देवी को अबुआ आवास योजना के तहत पहली किस्त मिली थी लेकिन दूसरी किस्त के लिए वे कार्यालय के चक्कर काट रही हैं।

    Hero Image
    घर गिरने के बाद परिवार आया सड़क पर

    संवाद सहयोगी, बिरनी। इन दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश न केवल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, बल्कि भारी क्षति भी रो रही है। खासकर यह गरीबों के लिए आफत की बारिश हो गई है। बारिश के कारण गरीबों का आशियाना भी छीन जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार रात बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह में तेज बारिश के दौरान मीना देवी का कच्चा घर गिर गया। इससे कोई जानमाल की क्षति तो नहीं हुई, लेकिन महिला का परिवार बेघर हो गया है।

    साथ ही घर में रखा खाद्य सामग्री व कपड़ा समेत सामान मिट्टी मलबे में दबकर नष्ट हो गया। महिला को बारिश में रहने की चिंता सताने लगी है। गृहस्वामी मीना देवी ने बताया कि शाम को घर पर प्रतिदिन की तरह खाना बना रही थी। अचानक घर की दीवार गिरने लगी। सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। तभी पूरा घर गिर गया।

    नहीं मिल रही अबुआ आवास की राशि

    बताया कि वर्ष 2023 में अबुआ आवास मिला है। एक किस्त 30 हजार रुपये का भुगतान हुआ है। अबुआ आवास लिंटल तक कार्य पूरा हो गया है। दूसरी किस्त की राशि के लिए चक्कर काट रही है। कार्यालय में बाबू लोग कहते हैं कि राशि चली जाएगी। आश्वासन पर आश्वासन मिलता है। लेकिन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। राशि का भुगतान हुआ रहता हो आबुआ आवास बन कर तैयार हो गया होता।

    घर गिरने से परिवार बेघर हो गया है। राशि भुगतान के लिए बीडीओ को आवेदन देकर अनिश्चितकालीन धरना देने का अल्टीमेट दिया है । कहा कि एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को बाध्य होगी। बीडीओ फणीश्वर रजवार ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच कर राशि का भुगतान कराया जाएगा।