दो गांवों के लिए भेजी गई वैक्सीन एक ही गांव में समाप्त
संवाद सहयोगी राजधनवार धनवार प्रखंड में पूर्ण वैक्सीनेशन के लिए लगाए जा रहे कैंप के दौरा

संवाद सहयोगी, राजधनवार : धनवार प्रखंड में पूर्ण वैक्सीनेशन के लिए लगाए जा रहे कैंप के दौरान दो गांव के लोगों के लिए भेजा गया टीका एक ही गांव में समाप्त हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रखंड के बेको और घोसकेडीह में वैक्सीनेशन के लिए टीम भेजी गई। टीम के सदस्यों ने धनवार प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित बरमसिया-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया। इसमें इस गांव के ग्रामीणों के अलावा उस मार्ग से आवागमन कर रहे लोगों ने भी कैंप का लाभ लेते हुए कोविड का टीका लिया। यहां 115 लोगों ने वैक्सीन ली जिससे वैक्सीन समाप्त हो गई। इससे टीका लेने आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।
ग्रामीणों ने टीम को अस्पताल से वैक्सीन मंगवाकर उन्हें लगाने की बात कही। समय अधिक होने के कारण टीम के सदस्यों ने दूसरे दिन आकर वैक्सीन लगाने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण वहां से लौट गए।
मौके पर एएनएम शबनम सिन्हा, मुकेश कुमार, एमपीडब्लू, पंचायत सेवक नारायण राम, रोजगार सेवक प्रकाश पासवान, बीएलओ छोटेंद्र कुमार सिंह, स्वयंसेवक दिवाकर कुमार, सहिया, सेविका, पोषण सखी आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।