Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:38 PM (IST)

    गोड्डा पुलिस ने चारपहिया वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के पांच वाहन भी बरामद किए हैं। गिरोह झारखंड और बिहार में 42 मामलों में शामिल था जिसमें गोड्डा जिले में वाहन चोरी के चार मामले भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं।

    Hero Image
    वाहन चोराें के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। गोड्डा पुलिस ने बुधवार को चारपहिया वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चोरी के पांच वाहनों को बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपितों में कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के नरायडीह गांव का अजय कुमार चौधरी, गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के डोगोडीह गांव का संतोष राय, लातेहार जिले के चंदवा थाना के अरघी गांव का निवासी चंद्रशेखर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

    वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का निवासी जीतु श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर जिले के मनीहारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव का निवासी साजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

    चारपहिया वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो पिकअप वैन, एक स्कॉर्पियो और दो कार बरामद की है। वहीं, चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला औजार सहित दर्जनों वाहनों के जाली कागजात भी बरामद किए गए हैं।

    चारपहिया वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह की झारखंड-बिहार के कुल 42 कांडों में संलिप्तता भी उजागर हुई है। इसमें गोड्डा जिले में वाहन चोरी के चार कांडों का उद्भेदन हुआ है। जबकि उक्त गिरोह के खिलाफ रांची जिले में चार, लातेहार में पांच, चतरा में आठ, पलामू में तीन, गुमला में दो, हजारीबाग में तीन, खुंटी में तीन, बोकारो में एक, दुमका में एक, रामगढ़ में एक, बिहार के जमुई जिले में तीन कांड दर्ज हैं।

    गिरफ्तार आरोपितों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड भी उजागर हुए हैं। इसमें उक्त पांच आरोपित जमानत पर हैं। इसमें मधुपुर, मांडू, कुंडा, जरीडीह, डोमचांच, और पतरातू थाना में दर्ज कांड शामिल हैं।

    एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने कबूला है कि वे लोग पिकअप वैन, स्कॉर्पियो और कार का लॉक तोड़कर वाहनों की चोरी करते थे। मुजफ्फरपुर में चोरी की पिकअप वैन खपाया जाता था। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में स्कॉर्पियो और कार का इंजन नंबर और चेसिस नंबर पंच कर बदला जाता था फिर वहां उसे सस्ती दर पर बेची जाती थी।

    गोड्डा जिले में हाल के दिनों में महागामा, नगर, मुफ्स्सिल, पोड़ैयाहाट औ मेहरमा थाना क्षेत्र में पिकअप वैन और स्कॉर्पियो की चोरी के उद्भेदन के लिए गठित एसआईटी ने छापेमारी कर कांडों का खुलासा किया है।

    इसमें महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी, महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी दिनेश मोहली सहित अन्य संबंधित थानेदार शामिल थे। एसपी ने सबों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: क्या रांची में बनेगी आईआईटी, स्किल और फिनटेक यूनिवर्सिटी? जानिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Police: थानों की सीमा पर अब नहीं होगा विवाद, पलामू जिला पुलिस अपना रही ये आइडिया