Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोड्डा-भागलपुर रोड पर सड़क हादसा, जल उठाने जा रहे बाइक सवार तीन कांवड़ियों को हाईवा ने रौंदा; दाे की मौत

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:23 PM (IST)

    गोड्डा-भागलपुर रोड पर बांका जिले के पुनसिया गांव के पास सड़क हादसे में दो महिला कांवड़ियों की मृत्यु हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान राधा देवी और आरती देवी के रूप में हुई है जो गोड्डा जिले की रहने वाली थीं। वे रतन माझी के साथ सुल्तानगंज जल लेने जा रही थीं तभी एक हाईवा ने उन्हें रौंद दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। गोड्डा-भागलपुर रोड में बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के पास रविवार को सड़क हादसे में दो महिला कांवड़िया की मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक रतन माझी गंभीर रूप से घायल है।

    मृतकों में 28 वर्षीय राधा देवी और 25 वर्षीय आरती देवी गोड्डा जिले के मोतिया ओपी क्षेत्र की रहने वाली थी। वहीं, घायल रतन मांझी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेडी गांव के रहने वाले हैं। रतन माझी को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन कांवड़िया सोमवारी पूजा को जल उठाने सुल्तानगंज जा रहे थे। तभी पुनसिया के निकट मेन रोड में बाइक सवार कांवड़ियाें को एक हाईवा ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही दाे महिला की मौत हो गई।

    मृतकों की पहचान गोड्डा जिले के मोतिया गांव निवासी पीयूष माझी की पत्नी राधा देवी और सोनू माझी की आरती देवी के रूप में हुई है। दोनों अपने रिश्तेदार रतन माझी के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर गंगा घाट से जल भरने जा रही थीं।

    रतन माझी के भाई ने बताया कि उनका भाई अभी मायागंज अस्पताल में भर्ती है, उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है। घटना स्थल पर बांका पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कांवड़ियों को रौंदने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है।