Gumla crime: 'अक्सर गाली-गलौज करती थी भाभी', देवर ने उठाया खौफनाक कदम; पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के कुरडेगा गांव में एक दुखद घटना हुई। अरुणा हेम्ब्रोम नामक एक महिला की उसके देवर ने हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी ने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

संवाद सूत्र, बसिया (गुमला)। बसिया थाना क्षेत्र के कुरडेगा गांव में घरेलू विवाद के कारण हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। कुरडेगा निवासी अरुणा हेम्ब्रोम (30 वर्ष) की उसके ही देवर बिलियम हेम्ब्रोम ने हथौड़े से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी।
मृतका के पति सिमरेन हेम्ब्रोम ने बताया कि वे लकड़ी लाने जंगल गए हुए थे। इसी दौरान उनका पुत्र हर्षित असीम हेम्ब्रोम दौड़ता हुआ आया और जानकारी दी कि चाचा बिलियम ने मां पर हथौड़े से हमला कर दिया है।
घर पहुंचने पर देखा कि उसकी पत्नी चूल्हे के पास खून से लथपथ पड़ी हुई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।
पुलिस ने हत्यारोपी बिलियम हेम्ब्रोम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपित ने बताया कि मृतका अक्सर उससे गाली-गलौज करती थी, जिससे वह काफी परेशान था। गुस्से में आकर उसने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इस दर्दनाक घटना से पूरे कुरडेगा गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।