Jharkhand News: प्रखंड कार्यालय का सह प्रधान सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, भविष्य निधि के बदले मांगे थे पैसे
गुमला जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सह प्रधान सहायक राजकुमार साहनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साहनी सेवानिवृत्त जनसेवक से भविष्य निधि की राशि निकासी के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।

जागरण संवाददाता,गुमला। गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सह प्रधान सहायक राजकुमार साहनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त जनसेवक धनंजय प्रसाद से भविष्य निधि से राशि निकासी संबंधी कागजात तैयार करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी। मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत की थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत साहनी को रिश्वत की रकम लेते ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने राजकुमार साहनी को गुमला सदर थाना ले आया। जहां पूछताछ शुरू कर दी ।
कार्यालय के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि साहनी लंबे समय से प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित था और विभिन्न कार्यों में विलंब करने तथा फाइलों को आगे बढ़ाने के एवज में पैसे की मांग करता था।
गुमला अंचल कार्यालय में पदस्थापन के दौरान भी रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में तत्कालीन उपायुक्त ने निलंबित कर दिया था।एसीबी की इस कार्रवाई को जिले में भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट माना जा रहा है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।