Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh में सरेशाम सोना व्यवसायी के घर से डेढ़ करोड़ के जेवरात की चोरी, मेला घूमकर घर लौटे तो नजारा देख रह गए अवाक

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 08:36 PM (IST)

    केरेडारी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित राहुल ज्वेलर्स के मालिक कुलदीप सोनी के घर से चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात उड़ा लिए। विजयादशमी को अपराह्न साढ़े चार बजे कुलदीप अपने पूरे परिवार के साथ सलगा दशहरा मेला घूमने गए थे। शाम में घर लौटे तो देखा कि दरवाजा टूटा है और पूरा घर अस्त-व्यस्त है।

    Hero Image
    सोना व्यवसायी के घर से चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात उड़ा लिए।

    संवाद सूत्र, केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित राहुल ज्वेलर्स के मालिक कुलदीप सोनी के घर से चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात उड़ा लिए।

    मात्र 15 मिनट के अंदर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। विजयादशमी को अपराह्न साढ़े चार बजे कुलदीप अपने पूरे परिवार के साथ सलगा दशहरा मेला घूमने गए थे।

    वे शाम करीब 6 बजे घर लौटे तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाने पर आलमारी, गोदरेज और ताले सब टूटे मिले। पूरा घर अस्त-व्यस्त था। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और तत्काल थाना को सूचना दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पता चला कि प्रतिदिन दूध देने वाला व्यक्ति सवा पांच बजे घर पहुंचा था। उसने भी दरवाजा टूटा देखा और आवाज लगाने के बावजूद कोई बाहर नहीं आया। उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी थी, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे।

    चोरी गई ज्वेलरी एवं कीमत

    पीड़ित ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि सोने का झुमका, हार, अंगूठी, बाली, मंगलसूत्र समेत कई कीमती जेवरात की चोरी हुई है, जिनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये है।

    इसके अलावा साढ़े 11 लाख की अन्य ज्वेलरी भी गायब है। कुल मिलाकर नुकसान करीब डेढ़ करोड़ रुपये का हुआ है। कुलदीप सोनी ने आवेदन में एक व्यक्ति पर संदेह जताया है।

    वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घर का निरीक्षण किया।

    उन्होंने बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस बड़ी वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत है। लोग हैरान हैं कि थाना से कुछ ही दूरी पर चोरों ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि दशहरा मेला के दौरान पूरे इलाके में भीड़ रहती है, शायद इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

    पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है। घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।