हजारीबाग में तेजी से फल-फूल रहा देह व्यापार का धंधा, बड़े होटलों से लेकर छोटे रेस्टोरेंट तक लगता है जमावड़ा
हजारीबाग में देह व्यापार का जाल फैलता जा रहा है। शहर के होटलों में खुलेआम यह कारोबार चल रहा है जिसमें होटल मालिकों की मिलीभगत है। ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। हाईवे पर भी यह धंधा दिनदहाड़े चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की चुप्पी से यह धंधा फल-फूल रहा है।

संवाद सहयोगी, हजारीबाग। जिले में देह व्यापार का जाल दिनोंदिन फैलता जा रहा है। शहर के कई बड़े होटलों में खुलेआम देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। इसमें होटल संचालकों की सीधी मिलीभगत सामने आ रही है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होटलों में विशेष आफर तक दिए जा रहे हैं। कई होटलों में प्रेमी–प्रेमिकाओं के लिए अलग से विशेष कमरे बनाए गए हैं, वहीं डार्क रूम की व्यवस्था भी की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इन होटलों में कालेज के युवक–युवतियों की बड़ी संख्या में आमद होती है। यहां न सिर्फ प्रेमी जोड़े समय बिताने आते हैं, बल्कि देह व्यापार के जरिए मोटी कमाई का खेल भी चलता है।
स्थानीय स्तर पर शहर में भी कई ऐसे होटल हैं, जो सिर्फ इस कारोबार से ही टिके हुए हैं। एक होटल संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर स्वीकार किया कि होटल का खर्चा रूम सर्विस से नहीं बल्कि स्पेशल गेस्ट से निकलता है।
पूर्व में हजारीबाग के ही एक प्रतिष्ठित होटल का मामला खूब सुर्खियों में आया था, जहां देह व्यापार के नाम पर पत्नियों की अदला–बदली तक की घटना वायरल हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने जांच तो शुरू की थी, परंतु कार्रवाई के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
यही वजह है कि अब यह कारोबार और बेखौफ तरीके से फल–फूल रहा है। शहर से लगे एनएच पर भी यह धंधा दिनदहाड़े चल रहा है। हाईवे किनारे कई होटलों और ढाबों में खुलेआम यह कारोबार चलता है। रात की बात तो दूर, अब दिन में भी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है।
देह व्यापार से चल रहा होटल का व्यापार
खाली पड़े होटल और लॉज का खर्चा भी इसी धंधे से निकाला जा रहा है। पूर्व में इस धंधे में बंगाल से युवतियों को बुलाया जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, अब इसमें छात्राओं से लेकर हास्टल में रहने वाली युवतियां और यहां तक कि घरेलू महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। पैसों और ग्लैमर के चक्कर में कई महिलाएं इस दलदल में उतर रही हैं।
दैनिक जागरण ने पूर्व में भी स्वर्ण जयंती पार्क रोड पर चल रहे खुलेआम देह व्यापार का खुलासा किया था। वहां पुलिस की नाक के नीचे लड़कियों और ग्राहकों का जमावड़ा लगता रहा। उस खबर के बाद कुछ दिनों तक सख्ती जरूर हुई, लेकिन जल्द ही हालात जस के तस हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की चुप्पी इस धंधे को बढ़ावा दे रही है। होटल संचालक, बिचौलिए और ग्राहक सबकी मिलीभगत से यह कारोबार बिना किसी डर के चल रहा है। सवाल उठता है कि जब यह कारोबार शहर के प्रमुख इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्ग तक फैल चुका है, तब प्रशासन कब तक आंख मूंदे रहेगा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।