Jharkhand News: निलंबित IAS विनय चौबे की अचानक बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज से रिम्स किया गया रेफर
हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त विनय चौबे जो जमीन घोटाले में आरोपी हैं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छाती में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच की। वे पहले भी रिम्स में इलाजरत थे।

संवाद सहयोगी, हजारीबाग। हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त और निलंबित आइएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। बताया जाता है कि छाती में अचानक दर्द होने के बाद शाम करीब 5:30 बजे उन्हें जेपी कारा से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की।
बताया जाता है कि रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें शनिवार दोपहर 12 बजे जेपी कारा लाया गया था। जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि गार्ड की अनुमति मिलते ही उन्हें रिम्स भेज दिया जाएगा।
इलाज के दौरान बनी रही चिकित्सकों की टीम
चिकित्सकों के गठित बोर्ड में डॉ. अंगराज सुभाष, डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. सोमा उरांव शामिल थे। इस दौरान हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी अधीक्षक डॉ. सुभाष प्रसाद और जेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राहुल कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक विनय चौबे किडनी के भी मरीज हैं और अचानक पैर में सूजन आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।
छाती में दर्ज के बाद उनका इसीजी किया गया, हार्टबीट और अन्य आंतरिक जांच की गई। हालांकि, अस्पताल से उन्हें कोई दवा नहीं दी गई और सीधे रिम्स रेफर कर दिया गया।
जमीन घोटाले में चल रही है जांच
गौरतलब है कि विनय चौबे पर हजारीबाग के खास महल की 2.75 एकड़ जमीन को गलत तरीके से 23 लोगों के नाम निबंधित कराने का आरोप है। इस प्रकरण में तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी समेत कई लोगों को संलिप्त बताते हुए एसीबी में मामला दर्ज है। जांच हजारीबाग एसीबी की टीम कर रही है।
इसी मामले में एसीबी ने चौबे को चार दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की थी। रिमांड की अवधि शुक्रवार को पूरी होने के बाद उन्हें जेपी कारा भेज दिया गया था।
वहां से प्राथमिक इलाज के लिए पहले कारा अस्पताल और फिर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज लाया गया। पूर्व में भी वे रिम्स में इलाजरत रह चुके हैं। लगातार जमीन घोटाले और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर चौबे अब जनचर्चा का विषय बने हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।