Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई, उनके तीन बाउंसर सहित पांच गिरफ्तार, जानिए किन मामलों में हैं आरोपित

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:51 PM (IST)

    केरेडारी थाना पुलिस ने 14 और 15 अगस्त की रात हुए सड़क जाम और मारपीट प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के तीन बाउंसर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर हाइवा मालिक और उनके चालकों के साथ मारपीट करने तथा सड़क जाम कराने का आरोप है।

    Hero Image
    सड़क जाम और मारपीट के आरोप में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के तीन बाउंसर सहित पांच गिरफ्तार।

    संवाद सूत्र,केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी थाना पुलिस ने 14 और 15 अगस्त की रात हुए सड़क जाम और मारपीट प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के तीन बाउंसर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    इन पर हाइवा मालिक और उनके चालकों के साथ मारपीट करने तथा सड़क जाम कराने का आरोप है।

    इस मामले में पुलिस ने सड़क जाम, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

     शनिवार देर रात हुई इस कार्रवाई की पुष्टि इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने लोगों को और कहां से गिरफ्तार किया गया है।

    सूत्रों का कहना है कि पुलिस की नजर अभी कई और आरोपियों पर है। इस मामले में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव है।

    बड़कागांव में पुलिसिया दबिश के बाद हड़कंप मचा है। कई युवक घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। अचानक हुई कार्रवाई से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि केरेडारी हाइवा ओनर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने योगेंद्र साव, तीन-चार बाउंसरों, समर्थकों और कुछ नकाबपोश लोगों पर चट्टीबारियातू कोल माइंस क्षेत्र में हाइवा चालकों की पिटाई करने की शिकायत की थी।

    काम बंद कराने के कारण एमडीओ कंपनी ऋत्विक कंपनी को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही थी।

    योगेंद्र साव बड़कागांव से कांग्रेस विधायक रहे हैं। वे झारखंड सरकार में मंत्री भी रहे हैं। अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक मामला में उन्हें राज्य बदर कर दिया गया था।

    बाद में उनकी पत्नी निर्मला देवी बड़कागांव से विधायक बनीं। पत्नी के बाद उनकी पुत्री अंबा प्रसाद भी बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक रही हैं।