Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 होटल सील..17 मैनेजर को जेल.. 30 प्रेमी जोड़े पकड़े, हजारीबाग में चल रहे सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:12 PM (IST)

    हजारीबाग पुलिस ने NH-33 पर स्थित होटलों में देह व्यापार के आरोप में छापेमारी की। 30 जोड़ों सहित 79 लोग हिरासत में लिए गए। होटल मालिकों और प्रबंधकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और होटल सील कर दिए गए हैं। पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुएं और नकदी बरामद की है। एसपी ने शहर के शैक्षणिक माहौल पर नकारात्मक असर पड़ने की बात कही और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

    Hero Image
    हजारीबाग में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    संवाद सूत्र, हजारीबाग। एनएच 33 बायपास और डेमोटाड़ में संचालित छह होटलों में दह व्यापार के आरोप में पुलिसिया छापेमारी और जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है। पुलिस ने 30 प्रेमी जोड़ा सहित कुल 79 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें सभी प्रेमी जोड़ों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अनैतिक कार्य के लिए होटल उपलब्ध कराने वाले सभी मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मैनेजर, संचालक और होटल मालिक को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। एसपी अजंनी अंजन ने यह जानकारी कर दी। बताया कि पुलिस ने मंगलवार को शहर की साख और सामाजिक माहौल को बिगाड़ने वाले अनैतिक कारोबार पर कार्रवाई करते हुए रांची–पटना एनएच-33 पर स्थित छह होटलों में एक साथ छापेमारी की थी।

    बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि एनएच-33 पर कुछ होटल प्रेमी जोड़ों को सिर्फ यौन गतिविधियों के लिए कमरा उपलब्ध कराते हैं। इसकी एवज में वे प्रति घंटा 1000 से 2000 रुपये तक वसूलते थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि ग्राहकों से किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं लिया जाता था, न ही होटल रजिस्टर में उनका विवरण दर्ज होता था।

    होटल संचालक ही कंडोम और गर्भनिरोधक दवाइयाँ उपलब्ध कराते थे। सूचना की पुष्टि के लिए पहले होटल की रैकी की गई और फिर सख्त रणनीति बनाकर कार्रवाई का समय तय किया गया। अवैध गतिविधि के आलोक में एसडीएम ने होटल सील कर दिया है।

    पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 141/25, दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के साथ-साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3/4/5 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    देह व्यापार के आरोप में सील किए गए होटलों में सिद्धी विनायक डेमोटाड़, बायपास ओरिया रोड स्थित स्पायसी विला, 2-ईट, चानो ओवरब्रिज के समीप वर्णिका, 7-डेज और रुक्मणी शामिल हैं। ये सभी होटल राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित हैं और लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की वजह से निगरानी में थे।

    होटल में ताकत बढ़ाने के दवा भी कराई जाती थी उपलब्ध

    छापेमारी में पुलिस ने कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं। इनमें 16 रजिस्टर, 19 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, पांच डीवीआर, 43 कंडोम, दो डायरी, 41,050 रुपये नकद, एक स्विफ्ट डिजायर कार और ग्राहकों द्वारा होटल मालिक को किए गए ऑनलाइन भुगतान के स्क्रीनशॉट के अलावा मर्दाना ताकत बढ़ाने वाले दवाईयां भी शामिल हैं। यह बरामदगी साफ दिखाती है कि कारोबार किस तरह से संगठित तरीके से चलाया जा रहा था।

    गिरफ्तार होटल संचालक व मैनेजर

    1. होटल संचालकः-1-अजय कुमार, पिता-जयप्रकाश मेहता, -सिंचाई कॉलोनी दीपुगढ़ा,

    2. होटल संचालकः धीरज कुमार (भाई) पिता-जयप्रकाश मेहता, सिंचाई कॉलोनी दीपुगढ़ा,

    3. मैनेजरः-शिशु कुमार, पिता-जमुना मेहता, -बड़ासी, जगदीशपुर, थाना-मुफ्फसिल

    4. सर्वे कर्ता-नवीन कुमार, पिता जगदेव दास, -चतरो, थाना-देवरी, जिला-गिरिडीह,

    5. विशाल कुमार, पिता रघुनन्दन साव, ओरिया, थाना-मुफ्फसिल,

    6. होटल संचालक रंजीत कुमार पिता लखनलाल मेहता , बरियढ, थाना इचाक

    7. होटल संचालक अजय कुमार पिता हरि महतो बरियठ थाना इचाक

    8. होटल संचालक अंशु कुमार पिता शशि कुमार मेहता, बरियढ़ थाना इंचाक

    9. होटल मैनेजर युवराज मेहता, पिता लक्ष्मण मेहता, बरियढ़, इचाक,

    10. होटल 7 डेज के मालिक अजीत कुमार गुप्ता पिता पे खगेश्वर प्रसाद, नूतननगर थाना मुफ्फसिल

    11. मैनेजर शुभम कुमार, बालगोविंद प्रसाद, उपरैली मुरगांव थाना विष्णुगढ़

    12. बब्लु कुमार पिता राजकुमार साव, बड़कागांव जिला हजारीबाग

    13. होटल मैनेजर जयंत मांझी, पिता-साधूचरण मांझी, कैलयाही, थाना-पाड़ा, जिला-पूरलिया, पश्चिम बंगाल ।

    14. स्टॉफ रामदेव कुमार महतो, पिता-साईनाथ महतो, -हरहद, थाना-बरही,

    15. मैनेजर दिलीप कुमार पिता अर्जुन साव, जरवा , थाना चरही जिला

    16. स्टॉफ शुभम कुमार पिता धनंजय प्रसाद, अमृतनगर थाना मुफ्फसिल

    17. स्टॉफ संजय कुमार साव पिता स्व लखी साव चौधरीबांध थाना बगोदर जिला गिरिडीह

    एसपी ने दी सख्त चेतावनी 

    एसपी अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता के दौरान चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार से शहर के शैक्षणिक माहौल पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। हजारीबाग लंबे समय से शिक्षा का हब माना जाता है।

    चतरा, कोडरमा, गिरिडीह और आसपास के जिलों से हजारों छात्र-छात्राएँ यहां पढ़ने आते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को बड़े अरमान से यहां पढ़ाई के लिए भेजते हैं। ऐसे में शहर के होटलों में अनैतिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

    एसपी ने स्पष्ट कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को विश्वास के साथ हजारीबाग भेजते हैं। ऐसे में इस शहर की मर्यादा और मान-सम्मान की रक्षा करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जो भी होटल संचालक इस तरह के धंधे में शामिल होंगे, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

    एसपी ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। भविष्य में भी यदि जिले में कहीं ऐसी गतिविधि पाई गई तो उससे कहीं अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होटल मालिकों को साफ संदेश दिया गया है कि वे तुरंत इस तरह का धंधा बंद करें, अन्यथा कानून अपना रास्ता अपनाएगा।