Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCL कंपनी के वाहनों को आग लगाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, नक्सली संगठन TPC से जुड़ें हैं तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:16 PM (IST)

    हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में सीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों को आग लगाने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। एसआईटी ने छापेमारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हथियार गोली चाकू मोबाइल और नक्सली संगठन टीपीसी से जुड़ी सामग्री बरामद हुई है।

    Hero Image
    CCL कंपनी के वाहनों को आग लगाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग। चरही थाना क्षेत्र में सीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस सीपीएल के वाहनों को आग लगाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है।

    एसआईटी ने छापामारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके तार नक्सली संगठन टीपीसी (TPC) से जुड़े होने का शक है। ये अपराधी किसी बड़ी घटना को दोबारा अंजाम देने की तैयारी में थे।

    इनके पास से हथियार, गोली, चाकू, मोबाइल और नक्सली संगठन टीपीसी से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इन आरोपियों के तार नक्सली संगठन 

    CCL के वाहनों को लगाई थी आग

    24 अगस्त की रात करीब आठ बजे 8 से 10 अज्ञात अपराधियों ने व्यू प्वाइंट पर धावा बोलकर पेट्रोल छिड़क कर 3 हाईबा और 3 पोकलेन सहित कुल 6 वाहनों को जला दिया था। इस संबंध में सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार के आवेदन पर चरही थाना कांड संख्या 85/25 दर्ज हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच और एसआईटी का गठन

    मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर एवं विष्णुगढ़) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया। टीम ने लगातार साक्ष्य जुटाए और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ाई।

    9 सितंबर को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में एकत्र होकर बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया।

    गिरफ्तार अपराधी

    1. इमदाद रजा (21), ग्राम तापिन पारटांड, चरही

    2. सचीन कुमार रविदास (24), ग्राम कांको, कोडरमा

    3. अफसर वारिस (21), ग्राम पिपरा, चरही

    4. छोटन कुमार रविदास (22), ग्राम चुटियारो, कोडरमा

    5. साहिल रजा (18), ग्राम कजरी, चरही

    6. गणेश यादव (20), ग्राम चंद्रघट्टी, कोडरमा

    7. सुनिल कुमार दास (29), ग्राम कांको, कोडरमा

    बरामद सामान

    • 6 जिंदा गोली
    • 3 चाकू
    • 6 मोबाइल फोन
    • बोलेरो नियो वाहन से 22 लेटरपैड
    • 7 नक्सली पर्चे (TPC संगठन से संबंधित प्रचार सामग्री)