घरेलू विद्युत उपभोक्ता को लगा स्मार्ट मीटर का झटका, एक माह का बिल आया 52.58 लाख रुपये, अब लगा रहे कार्यालयों के चक्कर
हजारीबाग । शहर के बिजली विभाग के द्वारा एक अजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने शहर के ओकनी स्थित पश्चिमी गली के शांति भवन निवासी किशोर कुमार सिंह को करीब 52.58 लाख रुपये का बकाया बिल भेज दिया गया है। किशोर कुमार ने बताया कि मार्च 2025 में उन्होेंने बकाया बिजली बिल के तौर पर कुल 2025 रुपय का भुगतान किया था।

संवाद सहयोगी, हजारीबाग । शहर के बिजली विभाग के द्वारा एक अजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने शहर के ओकनी स्थित पश्चिमी गली के शांति भवन निवासी किशोर कुमार सिंह को करीब 52.58 लाख रुपये का बकाया बिल भेज दिया गया है।
किशोर कुमार ने बताया कि मार्च 2025 में उन्होेंने बकाया बिजली बिल के तौर पर कुल 2025 रुपय का भुगतान किया था। इसके बाद विभाग के द्वारा अप्रैल माह में उनके मकान में स्मार्ट मीटर लगाया।
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद विभाग द्वारा करीब 52.58 लाख का बिल भेज दिया गया है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि आखिर एक माह में एक घरेलू उपभोक्ता एक माह में इतना अधिक बिजली की खपत कैसे कर सकता है कि उसका बिल लाखों में आए।
मामले को लेकर पीडित किशोर सिंह ने बताया कि यह बकाया बिल उनके ससुर जगदीश राम के मकान का है। वहीं बताया कि उनके मकान का वर्तमान में वे ही केयरटेकर हैं।
इसे लेकर वे विगत तीन माह से विभाग द्वारा भेजे गए बिल में सुधार कराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विभाग सिर्फ टालमटोल कर रहा है और उन्हें एक से दूसरे कार्यालय भेजता रहता है।
वहीं इस संबंध में सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू ने भी जिला विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से तत्काल संज्ञान लेते हुए पीडित को न्याय दिलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।