नहीं रहे तेलुगु समाज के 'योद्धा': बिष्टुपुर राम मंदिर के महासचिव के निधन से शोक, पर्व की खुशियां गम में बदलीं
जमशेदपुर के बिष्टुपुर राम मंदिर के महासचिव और झारखंड तेलुगु समाज के प्रमुख स्तंभ एस. वेंकट दुर्गा प्रसाद शर्मा का मंगलवार को हृदयाघात से निधन हो गया। ...और पढ़ें

एस वेंकट दुर्गा शर्मा की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड तेलुगु समाज के एक प्रमुख स्तंभ, बिष्टुपुर राम मंदिर के महासचिव एस. वेंकट दुर्गा प्रसाद शर्मा का मंगलवार सुबह 8:25 बजे अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से तेलुगु समाज का एक ऐसा योद्धा चला गया, जिन्होंने सामाजिक एकता की डोर को मजबूती से संभाला।
वे न केवल संस्थागत जिम्मेदारियों को निभाते रहे, बल्कि समुदाय की हर धड़कन से जुड़े रहे। श्री शर्मा बिष्टुपुर राम मंदिर के महासचिव थे और लगातार दूसरी बार इस पद पर चुने गए थे।
वे शिवा नर्सिंग होम, आदित्यपुर में स्थानीय प्रबंधक के रूप में भी सक्रिय थे। पहाड़ी मंदिर कमेटी (लोको कॉलोनी), आंध्र भक्त श्री राम मंदिर (बिष्टुपुर), एडीएल सोसाइटी (कदमा), आंध्र भक्त कोलाट समाजम, गौरी युवजन संघम, आंध्रा एसोसिएशन (कदमा), आंध्र भक्त वाणी मंडली, झारखंड तेलुगु सेना, आंध्र समिति टेल्को, राम मंदिर बॉयज क्लब, आंध्र क्षत्रिय समिति तथा श्री श्री नोकलम्मा मंदिर समिति, श्री बाल गणपति विलास कदमा जैसी अनेक संस्थाओं से जुड़े रहे।
इन सभी संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें समाज के लिए पूर्णतः क्षति बताया है। सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
खबर फैलते ही मकर संक्रांति के अवसर पर बिष्टुपुर राम मंदिर के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। सुबह 10 बजे बागबेड़ा गणेश नगर, रोड नंबर 3 से अंतिम यात्रा पार्वती घाट, बिष्टुपुर के लिए प्रस्थान करेगी। समुदाय उन्हें सदा याद रखेगा। श्री शर्मा अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को छोड़ गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।