Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर कामनवेल्थ के स्वर्ण पदक विजेता रुपा रानी व लवली चौबे का सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल ने किया सम्मान

    By Uttamnath PathakEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 05:23 PM (IST)

    राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश के 75 शहरों में खिलाड़ियों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जमशेदपुर में यह कार्यक्रम सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर में आयोजित हुआ। इसमें कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता रूपा रानी तिर्की व लवली चौबे को सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल में रूपा रानी तिर्की व लवली चौबे को सम्मानित करते विशप टेलीस्फोर बिलुंग।

    जासं, जमशेदपुर : सेंट मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल बिष्टुपुर के आडिटोरियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित 75 कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर धर्मप्रांत के विशप टेलीस्फोर बिलुंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जीवन में खेलों के महत्व को बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी न किसी खेल में भाग जरूर लेना चाहिए । इससे शरीर तो स्वस्थ रहता ही है जीवन में अनुशासन भी सीखते हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य फादर वर्णन डिसूजा ने किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है जब हम अपने कामनवेल्थ स्वर्ण विजेता रुपा रानी तिर्की व लवली चौबे खिलाड़ियों का अभिनंदन और स्वागत कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेताओं ने बताया अनुभव

    इस अवसर पर हाकी के जादूगर और खेल जगत की जानी-मानी प्रतिभा मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गई और खेल में उनके योगदान को याद किया गया। खेल जगत की दो प्रतिभाएं लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आमंत्रित अतिथियों और खिलाड़ियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह कार्यक्रम आगे बढा। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि दोनों आमंत्रित अतिथि खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने संस्मरण सुनाए। उन्होंने बताया कि कैसे हम खेल जगत मे आगे बढ़ सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं। प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी चला जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने प्रश्न पूछे। खिलाड़ियों के द्वारा उन प्रश्नों के उत्तर दिए गए। आप संतुलित आहार कैसे ले सकते हैं, फिट कैसे रह सकते हैं। इससे संबंधित बातें बताई गई । प्रधानमंत्री का संबोधन भी दिखाया गया जिमसें यह बताया गया कि आपको फिट इंडिया मूवमेंट को किस तरह आगे बढ़ाना है । लान बाल खेल की क्या विशेषता होती है और यह किस प्रकार किया जाता है इसे खिलाड़ियों ने खेल कर बताया। इस खास मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा बास्केटबाल का दोस्ताना मैच खेला गया। रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे ने खेल में हिस्सा लिया।