Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KU : दीक्षा समारोह की तिथि तय, स्थान तय नहीं, कहां बैठेंगे 9500 छात्र विवि को पता नहीं

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 04:51 PM (IST)

    कोल्‍हान विश्वविद्यालय में दिन भर माथापच्ची होती रही। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा की ओर से सभी समितियों और परीक्षा समिति को पूरी तैया ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोल्हान विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षा समारोह आठ अप्रैल को, समारोह में शामिल होने को आवेदन की तिथि भी हुई समाप्त

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोल्हान विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षा समारोह का आयोजन आगामी आठ अप्रैल को होना निर्धारित है। इसमें शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार 9500 से अधिक छात्रों ने आनलाइन आवेदन शुल्क के साथ किया है। इतनी भारी तादाद में छात्रों की संख्या और कम से कम 300 अतिथियों की होने की संभावना के बावजूद विश्वविद्यालय अब तक इस समारोह के लिए आयोजन स्‍थल तय नहीं कर पाया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इतने सारे छात्र दीक्षा समारोह में शामिल हो पाएंगे या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्‍हान विश्वविद्यालय में सोमवार को दिन भर माथापच्ची होती रही। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा की ओर से सभी समितियों और परीक्षा समिति को पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया, लेकिन स्थान को लेकर कोई अभी तक कुछ नहीं कह रहा। ले देकर विश्वविद्यालय के पास एकमात्र टाटा कालेज चाईबसा का मैदान बचता है। उसमें भी दीक्षा समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को एक साथ नहीं बैठाया जा सकता। अभी मात्र 16 दिन बचे हैं और स्थान को लेकर जिच बरकरार है। इस स्थिति से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों में भी असमंजस है।

    तीन दिन तक चल सकता है दीक्षा समारोह

    कोल्‍हान विश्‍वविद्यालय के दीक्षा समारोह को लेकर आनलाइन आवेदन के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि इस समारोह को तीन दिन तक खींचा जा सकता है, ताकि सभी छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा सके। इसके लिए अलग से कार्ययोजना तैयार हो सकती है। सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन में ही इस मामले फैसला हो सकता है। इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. पीके पाणि ने कहा कि सिर्फ इतना कहा कि अब तक 9222 आवेदन सही पाए गए है। 283 छात्रों का आवेदन में पेमेंट नहीं हो पाया। दीक्षा समारोह की तैयारी को लेकर परीक्षा विभाग व अन्य समितियों को निर्देश दिया गया है।