Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुगसलाई में सरेराह युवक ने युवती के संग कर दी ये हरकत, वारदात सीसीटीवी में कैद

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 03:49 PM (IST)

    युवती का नाम कंचन कुमारी है। वह जुगसलाई गौशाला रोड स्थित की रहनेवाली है। वह लिव इन रिलेशन में रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती कहीं काम करती है। वह तपाड़िया कॉम्पलेक्स की ओर से काम के लिए जा रही थी। इस बीच ...

    Hero Image
    जुगसलाई थाना की पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक गिरफ्त में होगा।

     जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के तपाड़िया कॉम्पलेक्स के पास मुख्य सड़क पर सोमवार सुबह एक युवक ने युवती के साथ मारपीट की। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आते-जाते लोग घटना को देखते रहे, लेकिन किसी ने युवक को रोकने का प्रयास नहीं किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल को खासमहल सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती का नाम कंचन कुमारी है। वह जुगसलाई गौशाला रोड स्थित की रहनेवाली है। वह लिव इन रिलेशन में रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती कहीं काम करती है। वह तपाड़िया कॉम्पलेक्स की ओर से काम के लिए जा रही थी। इस बीच एक युवक आया। युवती से उलझने लगा। पहले उसने बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूचना पर जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला करने वाला युवक कौन है उसकी पहचान को पुलिस प्रयासरत है।

    घटना के कारण की अभी नहीं मिल पायी है जानकारी

    कारण युवती अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। घटना के कारण क्या हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं घटना से स्थानीय लोग काफी दहशत में है। जुगसलाई जैसे भीड़ वाले इलाके में युवती को युवक सरेआम पिटाई करता है और जान मारने की नीयत से हमला कर घायल कर देता है। यह उसकी खौफ को दर्शाता है। जुगसलाई में हाल के दिनों में पहली ऐसी घटना देखने-सुनने को मिली है। हमला करने वाले युवक का युवती से व्यक्तिगत विवाद है या फिर उसने नशे में घटना को अंजाम दिया इसको लेकर चर्चा जारी है। जुगसलाई थाना की पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक गिरफ्त में होगा।