जमशेदपुर के बिरसानगर में हनुमान मंदिर की दानपेटी तोड़ा, पैसे चुरा ले गए
प्रत्यक्ष मामला बिरसानगर संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी की है जहां मंदिर की दान पेटी चोरों ने तोड़ दिया इसमें रखे पैसे चुरा ले गए। घटना मंगलवार मध्यरात्रि की है। बुधवार मंदिर की साफ-सफाई करने वाले मंदिर की दान पेटी टूटी हुई देखी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता : शहर में लगातार दुकान और घरों में चोरी की घटनाएं जारी हैै। पुलिस की कार्रवाई केवल प्राथमिकी तक ही सीमित रह जा रही है। परिणाम हर दिन चोर गिरोह चोरी को अंजाम दे रहे हैै। प्रत्यक्ष मामला बिरसानगर संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी की है जहां मंदिर की दान पेटी चोरों ने तोड़ दिया इसमें रखे पैसे चुरा ले गए। घटना मंगलवार मध्यरात्रि की है।
बुधवार मंदिर की साफ-सफाई करने वाले मंदिर की दान पेटी टूटी हुई देखी। कुछ पैसे इधर-उधर बिखरे पड़े थे। इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन को दी गई। प्रबंधन कमेटी के राजन गोराई ने बताया दान पेटी विगत दो माह से नहीं खोला गया था। पेटी में कम से कम 12-15 हजार रुपये होंगे। इससे पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी है। गौरतलब है शहर के कदमा, साकची, सोनारी, बिष्टुपुर और जुगसलाई में मंदिर की चोरी की घटना हो चुकी है। किसी मामले में चोरी करने वाले नहीं पकड़े गए है। चोरी के विरोध में मंदिर कमेटी और हिंदू संगठन विरोध-प्रदर्शन भी कर चुके है। चाेरी को नशेड़ी गिरोह अंजाम दे रहे है।
मुसाबनी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना की पुलिस ने बेनीशोल के यूसिल कालोनी में मंगलवार रात 11:30 बजे पुलिस टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मुसाबनी थाना प्रभारी ने बताया 78 बोतली अलग-अलग कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है और राज कुमार भगत को गिरफ्तार किया गया। मामले में शराब बेचने वाले आरोपित के विरुद्ध अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित लंबे समय घर में शराब की खरीद-बिक्री कर रहा था। गोपनीय सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।