12वीं पास युवाओं के लिए IT फील्ड में जाने का सुनहरा मौका, ट्रेनिंग के साथ छात्रवृत्ति और नौकरी भी देगा HCL
झारखंड सरकार और एचसीएल टेक ने 12वीं पास छात्रों के लिए टेक बी कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें प्रशिक्षण छात्रवृत्ति और नौकरी का अवसर मिलेगा। पूर्वी सिंहभूम में चयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 2024 या 2025 में 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके जैक बोर्ड में न्यूनतम 60% और सीबीएसई/आईसीएसई में 70% अंक हैं। चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति और नौकरी मिलेगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड सरकार और देश की प्रतिष्ठित आइटी कंपनी HCL टेक ने मिलकर 12वीं पास छात्रों के लिए आइटी सेक्टर में शानदार करियर का दरवाजा खोल दिया है। ''टेक बी'' नामक इस खास कार्यक्रम के तहत युवाओं को न केवल ट्रेनिंग, बल्कि छात्रवृत्ति और पक्की नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 या 2025 में 12वीं उत्तीर्ण हुए छात्र हिस्सा ले सकते हैं। जैक बोर्ड के छात्रों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत, जबकि सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड के लिए 70 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
चयनित छात्रों को 12 महीने के प्रशिक्षण के दौरान शुरुआती छह महीने के बाद से दस हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें एचसीएल में स्थायी नौकरी के साथ ही उच्च शिक्षा जारी रखने में भी कंपनी की ओर से मदद मिलेगी।
जिले में चयन शिविर का आयोजन तीन अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है, ताकि छात्र अपनी सुविधानुसार इसमें भाग ले सकें। पहला शिविर 19 अगस्त को घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला में आयोजित होगा। इसके बाद 20 अगस्त को जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित बी.पी.एम. 2 उच्च विद्यालय में चयन प्रक्रिया होगी। अंतिम शिविर 21 अगस्त को साकची के सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस (गर्ल्स) में लगेगा।
शिविर में भाग लेने के लिए छात्रों को सुबह 9:30 बजे तक पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं के अंक प्रमाण पत्र की फोटोकापी और एक चालू मोबाइल फोन लाना होगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी चयन प्रक्रिया फ्री है और किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।