Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamshedpur News: 50 रुपये न देने पर युवक ने लगाई आग, पलंग मार्केट में लाखों रुपए का नुकसान

    By Anwesh AmbesthaEdited By: Shashank Baranwal
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 12:19 PM (IST)

    जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में पलंग मार्केट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दो दुकानों में रखे पलंग और गद्दे जलकर खाक हो गए, जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ। दुकानदार ने रंगदारी मांगने वाले युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जमशेदपुर में 50 रुपए न देने पर युवक ने लगाई आग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। साकची थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित पलंग मार्केट में शनिवार की मध्यरात्रि आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की इस घटना में दो दुकानों के छह पलंग और गद्दे जलकर खाक हो गए। घटना में दुकानदार मानगो निवासी मोहम्मद इस्लाम तथा उनके पड़ोसी दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को खबर दी गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास की छायाबस्ती में रहने वाले लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।

    दुकानदार मोहम्मद इस्लाम ने आरोप लगाया कि क्षेत्र का एक युवक ‘सीने’ अक्सर उनसे रंगदारी की मांग करता था। शुक्रवार शाम उसने शराब पीने के लिए 50 रुपये की मांग की थी।

    जब इस्लाम ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवक ने धमकी दी थी कि वह दुकान में आग लगा देगा। इस्लाम का कहना है कि उसी युवक ने घटना को अंजाम दिया है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो दूसरे दुकान भी चपेट में आ जाते। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather: सावधान! छठ पर्व पर झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा रांची का मौसम

    यह भी पढ़ें- डायन का आरोप लगाकर बड़े भाई ने छोटे भाई-बहू पर किया जानलेवा हमला, पत्नी का सिर फटा