पूर्वी सिंहभूम जिले में 65 डिलीवरी केंद्रों में बनेगा न्यू Baby care corner, कमजोर प्रखंडों में होगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में 65 डिलीवरी केंद्रों में नए बेबी केयर कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए। स ...और पढ़ें

फाइल फाेटो।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, कुपोषण, परिवार नियोजन, ममता वाहन तथा गैर-संचारी रोगों से संबंधित योजनाओं की प्रगति और सेवाओं की गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की गई।
835 मरीजों को मिला डायलिसिस का लाभ, संचालन सुधारने के निर्देश
सदर अस्पताल में अप्रैल से नवंबर के बीच 835 मरीजों ने डायलिसिस सुविधा का लाभ लिया। उपायुक्त ने डायलिसिस इकाई के बेहतर संचालन, मशीनों की उपलब्धता और मरीजों की देखभाल पर विशेष जोर दिया।
संस्थागत प्रसव और मातृ-शिशु योजनाओं पर जोर
उपायुक्त ने जिला के सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता दी जाए। गर्भावस्था की पहली जांच (प्रथम ANC) में सुधार हो तथा चौथी जांच तक सुनिश्चित फॉलोअप किया जाए।
उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ हर पात्र महिला तक पहुंचे। अस्पतालों में प्रसव के दौरान होने वाले सीजेरियन ऑपरेशन की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
चार प्रखंडों में टीकाकरण कमजोर, अभियान में तेजी लाने का आदेश
बहरागोड़ा, चाकुलिया, पटमदा और गोलमुरी-जुगसलाई प्रखंडों में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। उपायुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर अभियान को तेज किया जाए।
कुपोषण उपचार केंद्र में बिस्तरों की उपयोगिता बढ़ाने तथा दीर्घकालिक रोगों की जांच गतिविधियों को मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।