Railway Block: रेलवे ब्लॉक से कई ट्रेनें रद, इस्पात एक्सप्रेस अब टाटानगर तक ही चलेगी; देखें पूरी लिस्ट
आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 25 से 31 अगस्त तक कई मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी कुछ पहले ही रोक दी जाएंगी और कुछ के मार्ग बदल दिए गए हैं। हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस अब टाटानगर में ही समाप्त होगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों के कारण टाटानगर से गुजरने वाली और इस क्षेत्र को जोड़ने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। 25 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक इस ब्लाक का व्यापक असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ेगा।
कई मेमू ट्रेनों को पूरी तरह रद कर दिया गया है, तो कुछ को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा। वहीं, कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
सबसे महत्वपूर्ण बदलाव हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को लेकर है। 30 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12871 इस्पात एक्सप्रेस अब टाटानगर स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त कर देगी। पहले इस ट्रेन को राउरकेला तक चलाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए इसे केवल टाटानगर तक ही सीमित कर दिया गया है।
टाटानगर से चलने वाली ट्रेनों पर भी इस ब्लाक का असर पड़ा है। 27 अगस्त को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बजाय बदले हुए रास्ते यानी चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी।
इसी तरह, मंगलवार से टाटानगर से आसनसोल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर का परिचालन भी छोटा कर दिया गया है। यह ट्रेन अब आसनसोल तक न जाकर आद्रा स्टेशन तक ही जाएगी और वहीं से वापस लौटेगी।
इसके अलावा, आद्रा मंडल के इस ब्लाक के कारण दो मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 31 अगस्त तक के लिए पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जिसमें 25 से 31 अगस्त तक चलने वाली 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू और 31 अगस्त को चलने वाली 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू शामिल हैं।
अन्य प्रभावित होने वाली ट्रेनों में 13503/13504 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर 26, 28, 29 और 31 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन तक ही चलेगी। वहीं, 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू पैसेंजर 25 से 29 अगस्त और 31 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी तक ही अपनी यात्रा पूरी करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।