Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में बनेगा विश्वस्तरीय क्रिकेट सेंटर, JSCA की 150 करोड़ की योजना; बेंगलुरु की तर्ज पर होगा निर्माण

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:45 AM (IST)

    जमशेदपुर में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की तरह एक विश्वस्तरीय केंद्र बनाने की योजना बना रहा है। यह सेंटर पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड के गेंगाड़ा गांव में 150 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित होगा। जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने उपायुक्त को प्रस्ताव सौंपा है और सरकार से जमीन आवंटन का अनुरोध किया है।

    Hero Image
    पटमदा में बनेगा झारखंड का एनसीए, दिशोम गुरु को होगा समर्पित।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस (पूर्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) की तर्ज पर एक विश्वस्तरीय केंद्र का निर्माण किया जाएगा। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड स्थित गेंगाड़ा गांव में 150 करोड़ रुपए की लागत से  जेएससीए सेंटर फार एक्सीलेंस बनाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। यह अत्याधुनिक खेल केंद्र दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जेएससीए के सचिव और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत प्रस्ताव सौंपा। तिवारी ने बताया कि इस प्रस्ताव की एक प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजस्व विभाग को भी भेजी गई है, ताकि केंद्र के निर्माण के लिए जमीन मिल सके।

    बेंगलुरु की तर्ज पर विश्वस्तरीय सुविधाएं

    यह सेंटर सिर्फ नाम का नहीं, बल्कि सुविधाओं में भी बेंगलुरु के बीसीसीआइ सेंटर आफ एक्सीलेंस जैसा होगा। बेंगलुरु की यह अकादमी 40 एकड़ में फैली है, जिसमें तीन विश्वस्तरीय मैदान, 86 पिचें (इनडोर और आउटडोर), एक अत्याधुनिक जिम, स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन लैब के साथ खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। ठीक इसी तरह पटमदा में बनने वाले सेंटर में क्रिकेट की अत्याधुनिक सुविधाओं के अलावा बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबाल और एक स्विमिंग पूल भी होगा, ताकि अन्य खेलों के खिलाड़ी भी यहां प्रशिक्षण ले सकें।

    50 एकड़ भूमि चिह्नित, सरकार से मंजूरी का इंतजार

    जेएससीए ने इस विशाल परियोजना के लिए पटमदा के गेंगाड़ा गांव में लगभग 50 एकड़ जमीन पहले ही चिह्नित कर ली है। कुछ समय पहले जेएससीए और प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने इस जमीन का निरीक्षण किया था। टीम ने पाया कि जमीन समतल है और मुख्य सड़क के करीब होने के कारण आवागमन के लिए भी उपयुक्त है। पटमदा के अंचलाधिकारी ने मौके पर ही जमीन को नक्शे पर चिह्नित कर जेएससीए को सौंप दिया था। अब बस सरकार द्वारा इस जमीन को निश्शुल्क आवंटित किए जाने का इंतजार है।

    सिर्फ सड़क चौड़ीकरण की जरूरत

    जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी के अनुसार, यह जमीन अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से हर तरह से बेहतरीन है। मुख्य सड़क से स्थल की दूरी महज तीन किलोमीटर है, लेकिन वहां तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने और उसकी मरम्मत की जरूरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर प्रशासन सड़क निर्माण में सहयोग करता है, तो जेएससीए इस सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह परियोजना न केवल जमशेदपुर को फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नक्शे पर लाएगी, बल्कि पूरे कोल्हान क्षेत्र में खेल के एक नए युग की शुरुआत करेगी।