Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 05:22 PM (IST)

    परिवहन मंत्री सह कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने सदर अस्पताल सरायकेला में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने सदर अस्पताल सरायकेला में नवनिर्मित पेड्रीयोटिक वार्ड बच्चों का वार्ड एवं अस्पताल में पाइप लाइन युक्त 80 ऑक्सीजन युक्त बेड का शुभारंभ किया।

    Hero Image
    सरायकेला सदर अस्पतमाल में वार्ड का निरीक्षण करते मंत्री चंपाई सोरेन।

    सरायकेला, जागरण संवाददाता। गुरुवार को परिवहन मंत्री सह कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने सदर अस्पताल सरायकेला में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री चंपाई सोरेन ने सदर अस्पताल सरायकेला में नवनिर्मित बच्चों का वार्ड एवं अस्पताल में पाइप लाइन युक्त 80 ऑक्सीजन युक्त बेड का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन ने कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर से बच्चों के सुरक्षा हेतु बने गए एसनसीयू वार्ड, पेड्रीयोटिक वार्ड एवं अस्पताल में पाइप लाइन ऑक्सीजन युक्त बेड वार्ड का निरीक्षण किया गया। शिलान्यास के बाद मंत्री ने उपाधीक्षक सदर अस्पताल कार्यालय कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा एवं कर्मियों की जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले वासियों की सुरक्षा खासकर बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त, सिविल सर्जन समेत कोरोना काल में अपने जान की बाजी लगाकर आमजनों के स्वास्थ्य के लिए कार्य करने वाले सभी डॉक्टर्स सभी पदाधिकारीगण एवं पूरी टीम धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पूरी टीम की एकजुटता एवं आपसी समन्वय से कार्य करने के कारण ही जिले में कोरोना से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

    कार्यक्रम में से रहे मौजूद

    कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंथी, सासंद प्रतिनिधि परविंद्र मिश्रा, बिसु हेंब्रम, मोती लाल गौंड़, उप विकास आयुक्त्री प्रवीण कुमार गागराई, सिविस सर्जन डॉक्टर हिमांशु भूषण बरवार, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिजारी सरायकेला, डॉ जुझार मांझी, उपाधिक्षक सदर अस्पताल डॉ बारियल मार्डी, निर्मल कुमार दास समेत अन्य उपस्थित थे।