ठेले पर आलूचाट-पकौड़ी बेचने वाले की बेटी का कमाल, इंटर में Arts की पूर्वी सिंहभूम जिला टॉपर बनी
पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा की लीपा गोराई ने इंटरमीडिएट कला संकाय में राज्यभर में सातवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। एक साधारण परिवार से होने के बावजूद लीपा ने बिना ट्यूशन के 92% अंक प्राप्त किए। उनके पिता आलूचाप बेचते हैं। लीपा की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है जिससे आत्मविश्वास और मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।

संसू, बहरागोड़ा। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू हाई स्कूल जयपुरा की छात्रा लीपा गोराई ने इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्यभर में सातवां स्थान प्राप्त किया।
उसने पूर्वी सिंहभूम जिले की टापर बनने का भी गौरव हासिल किया। एक सामान्य परिवार की छात्रा के इस सफलता से परिवार, स्कूल व समाज में भी हर्ष का माहौल है।
छात्रा लीपा गोराई की सफलता दूसरे छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा देने का काम कर रही है। इस परीक्षा में उसे कुल 460 अंक व 92 प्रतिशत प्राप्त हुए है।
बिना टयूश्न का सहारा लिए लीपा ने पाई सफलता
छात्रा लीपा ने बिना किसी ट्यूशन के ही घर में रहकर पढ़ाई कर ये इस सफलता हासिल किया। उनके पिताजी कृष्णपद गोराई ठेला में आलूचाप व पकौड़ी बेचते है।
उनकी माता गृहिणी हैं। लीपा अपने परिवार की बड़ी बेटी हैं। उनकी छोटी बहन सृष्टि गोराई तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही है।
लीपा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा मैंने ग्रेजुएशन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का निर्णय लिया है।
ट्यूशन न लेकर अपनी मेहनत के बल पर अच्छे परिणाम हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया।उनकी प्रेरणा से मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं।
लीपा गोराई की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है कि आत्मविश्वास और परिश्रम के साथ किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।