Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MGM Hospital में मरीज चौथे तल्ले से कूदा, मौत पर उठ रहे कई सवाल

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:26 PM (IST)

    महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में रविवार की शाम एक मरीज ने चौथे तल्ले से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर कुरुलिया निवासी रघुनाथ मुंडा (50 वर्ष) के रूप में हुई। वह दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर 21 अगस्त को इमरजेंसी विभाग में भर्ती हुआ था।

    Hero Image
    एमजीएम में एक मरीज ने चौथे तल्ले से कूदकर जान दे दी।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर।  डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में रविवार की शाम एक मरीज ने चौथे तल्ले से कूदकर जान दे दी।

    हालांकि मौत कैसे हुई, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर कुरुलिया निवासी रघुनाथ मुंडा (50 वर्ष) के रूप में हुई।

    वह दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर 21 अगस्त को इमरजेंसी विभाग में भर्ती हुआ था। अगले दिन 22 अगस्त को उसे मेडिसिन वार्ड (चौथा तल्ला भवन) में शिफ्ट किया गया।

    वह बेड नंबर 518 पर भर्ती था। 23 अगस्त की रातभर वह सो नहीं सका, जिससे बाकी मरीज भी परेशान रहे। उसके बगल वाले मरीज विष्णु पदो ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे रघुनाथ अचानक बेड से उठकर चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस समय उसकी पत्नी दामंती मुंडा किसी काम से नीचे गई हुई थी। वापस लौटने पर जब पति को बेड पर नहीं देखा तो उसने खोजबीन शुरू की।

    सफाई कर्मियों ने देखा शव

    काफी देर तक तलाश करने के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला तो दामंती बेड पर ही सो गई। इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल के सफाई कर्मियों ने देखा कि एक मरीज गिरा पड़ा है।

    उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी होमगार्ड जवानों को दी। जवानों ने अधीक्षक डा. आरके मंधान को खबर दी। अधीक्षक मौके पर पहुंचे और इस बीच एमजीएम थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। रघुनाथ को इमरजेंसी विभाग ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    मौत पर उठे संदेह

    मरीज की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। चौथे तल्ले से गिरने पर हाथ-पैर टूटने और सिर फटने जैसी गंभीर चोटें आनी चाहिए थीं, लेकिन मृतक के शरीर पर वैसे घाव नहीं पाए गए। यही कारण है कि उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।

    अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, रघुनाथ शराब का आदी था। पिछले चार दिनों से उसे शराब नहीं मिली थी, जिससे वह बेचैन था। डाक्टरों का मानना है कि उसकी मानसिक स्थिति भी अस्थिर लग रही थी।

    पुलिस और अस्पताल प्रबंधन जांच में जुटे

    घटना को किसी ने अपनी आंखों से नहीं देखा। इसलिए यह साफ नहीं है कि मरीज ने खुद छलांग लगाई या किसी अन्य कारण से गिरा।

    फिलहाल पुलिस और अस्पताल प्रबंधन दोनों ने मामले की जांच की बात कही है। पत्नी दामंती मुंडा ने भी अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

    मरीज की मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है। अगर मरीज कूदता तो उसके हाथ-पैर टूटने की संभावना रहती, लेकिन मृतक के शरीर पर वैसी चोटें नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।

    - डा. आरके मंधान, अधीक्षक, एमजीएम